उत्तराखण्ड ज़रा हटके हरिद्वार

हेलीकॉप्टर के माध्यम से कावड़ियों पर पुष्प वर्षा योगी की तर्ज पर कार्य कर रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री….

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ मेले कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर ही हरिद्वार आने वाले कांवरियों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया हरिद्वार के भल्ला इंटर कॉलेज से हेलीकॉप्टर उड़ान भरी और नारसन बॉर्डर से होते हुए बैरागी कैंप और हर की पौड़ी पर कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की कावड़ मेला अपने पूरे शबाब पर है

 

यह भी पढ़ें 👉  वृन्दावन पब्लिक स्कूल में किया गया पारम्परिक लोक चित्रकला ऐपण विधा की प्रतियोगिता का आयोजन……

लाखों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार मां गंगा का जल लेने आ रहे हैं कावड़ियों के भव्य स्वागत के लिए उत्तराखंड सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही आज हरिद्वार नारसन बॉर्डर से हर की पौड़ी तक हेलीकॉप्टर के माध्यम से जिलाधिकारी और एसएसपी द्वारा कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई जिलाधकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का निर्देश है की उत्तराखंड की भूमि पर कांवरियों का आदर सत्कार हो कावड़ियों के स्वागत में किसी भी प्रकार की कमी ना हो आज हमारे द्वारा हेलीकॉप्टर के माध्यम से नारसन बॉर्डर कांवड़ मार्ग बैरागी कैंप शंकराचार्य चौक और हर की पौड़ी पर कावड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई पुष्प वर्षा के दौरान कार्यों में भी काफी उत्साह देखने को मिला हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत का कहना है

यह भी पढ़ें 👉  वन तस्कर एवं वन कर्मियों पर फायरिंग करने वाले कुख्यात अपराधी पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार……

 

कि कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा की गई अतिथि देवो भवा के अनुसार इस वक्त डाक कावड़ अपने पूरे शबाब पर चल रही है हमारे द्वारा कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराया जाएगा एसएसपी का कहना है कि यातायात प्लान जो बनाया गया है उसमें स्थानीय निवासियों को परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा गया है मगर ज्यादा भीड़ होने पर उन्हें थोड़ी दिक्कत हो सकती है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत: 20 करोड़ से बनेगा नया बिजलीघर, लो-वोल्टेज की समस्या भी होगी दूर.......

Leave a Reply