उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

डॉ. पी.द.ब.हि. राजकीय स्नातकोत्तर  महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- वाणिज्य संकाय द्वारा वाणिज्य  परिषद के तत्वाधान में वर्ष 2022-23 में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वाणिज्य संकाय परिषद के विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी  सदस्यों को महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर जानंकी पवांर के द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

 

अध्यक्ष पद के लिए कु. शुभि गोयल, उपाध्यक्ष मुदित गोयल , सचिव आलिजा सैफी, सह सचिव नंदिनी मित्तल, कोषाध्यक्ष वंशिका गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य के लिए शिवानी कोटनाला, खुशबू, शावेज़ ,साहिल सिंह बिष्ट एवम ऋषि रस्तोगी को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। डॉ अंशिका बंसल ने चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन कराया। जिसमें  प्रथम स्थान अंजलि घिल्डियाल,द्वितीय स्थान अमनप्रीत कौर और तृतीय स्थान नंदिनी गुप्ता ने प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- रामनगर रोड पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, कई यात्री हुए घायल……

 

तत्क्षण वाद विवाद प्रतियोगिता डॉo ऋचा जैन द्वारा संपादित की गई। जिसमें कु शुभि गोयल प्रथम, द्वितीय तुषार अग्रवाल और तृतीय  सुजल मेहता रहे।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की  संयोजक डॉo प्रियंका अग्रवाल द्वारा ऑनलाइन स्तर पर प्रतियोगिता कराई गई। जिसमे प्रथम स्थान अंकित नेगी, द्वितीय स्थान अभिषेक रावत और तृतीय स्थान गौतम सिद्धार्थ ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता डॉo एस के गुप्ता के द्वारा संपन्न कराई गई। जिसमें प्रथम शिल्पा रावत ,द्वितीय खुशबू और तृतीय मनीषा रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस के प्रयासों से दर-दर भटक रही मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को मिला आशियाना…….

 

विजयी छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत  किया गया।महाविद्यालय की प्राचार्या के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये अपनी शिक्षा में विशेष ध्यान देने की बात कही गई ‌। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए वाणिज्य संकाय की विभाग प्रभारी प्रो. प्रीति रानी ने वर्ष2022-23 में आयोजित सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं पुरस्कार पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय के सभी प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply