उत्तरप्रदेश ज़रा हटके रुद्रपुर

 कैबिनेट मंत्री ने किया आंचल के कई प्रोडक्टों का शुभारंभ….

ख़बर शेयर करें -

 

 लालकुआं-नैनीताल दुग्ध संघ प्राइवेट लिमिटेड लालकुआं द्वारा किया गया एक और प्रोडक्ट की लॉन्चिंग ।आंचल आइसक्रीम पार्लर का हुआ शुभारंभ ।सौरभ बहुगुणा कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार के द्वारा किया गया शुभारंभ ।नवीन मंडी हल्द्वानी मैं खुला आंचल आइसक्रीम पार्लर ।शुभारंभ के दौरान भारी संख्या में दुग्ध उपभोक्ता रहे शामिल ।सौरभ बहुगुणा ने आंचल परिवार की की तारीफ कहां अनेकों प्रोडक्ट अभी तक आंचल द्वारा मार्केट में उतारे जा चुके हैं।साथ ही आइसक्रीम लॉन्चिंग से पहले अभी तक 600000 से ज्यादा की बिक्री आइसक्रीम की हो चुकी है ।

और आंचल के अनेकों प्रोडक्ट उत्तराखंड के कोने-कोने तक हम जनता के बीच पहुंचाने का काम कर रहे हैं और लोगों को आंचल के प्रोडक्ट काफी ज्यादा लोगों को पसंद भी आते हैं ।सौरभ बहुगुणा द्वारा कई लाखों रुपए के चेक लाभार्थियों को भी वितरित करे गए ।मुकेश बोरा अध्यक्ष एवं प्रशासक यू,सी डी एफ ने बताया कि आज मंत्री द्वारा आइसक्रीम पार्लर का उद्घाटन नवीन मंडी हल्द्वानी में किया गया है ।और मंत्री द्वारा 54/करोड़ रुपए की घोषणा की गई जो दुग्ध संघ को उसके विकास कार्यों के लिए मिल जाएगी ।पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री के द्वारा भी 5 रुपए की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गई है ।

यह भी पढ़ें 👉  जरा सी जल्दी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जीवन की कोई परवाह नहीं.......

 

और मैदानी क्षेत्र के सचिव की प्रोत्साहन राशि में 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई साथ ही पर्वती क्षेत्र के सचिव की प्रोत्साहन राशि में एक रुपए की बढ़ोतरी की गई हैं ।इसके अलावा कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांग डीं ऐं की उसमें भी 27 परसेंटेज की बढ़ोतरी की गई है जोकि इस मांह के अंत में मिल जाएगी ‌।

यह भी पढ़ें 👉  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूचना का अधिकार दिवस पर आयोजित किया गया वार्षिक समारोह……

 

मुकेश बोरा ने सभी दुग्ध संघ के उपभोक्ताओं और अपने सभी कर्मचारियों को इस कार्यक्रम में आने की बधाई देते हुए उनको धन्यवाद प्रेषित किया ।इस कार्यक्रम के दौरान दुग्ध संघ के सभी कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे ।सौरभ बहुगुणा कैबिनेट मंत्री के साथ डॉ मोहन बिष्ट विधायक मुकेश बोरा अध्यक्ष एवं प्रशासक यू सी डी एफ राजेंद्र सिंह बिष्ट सामान्य प्रबंधक लालकुआं के साथ हल्द्वानी उधम सिंह नगर के जी एम और अधिकारी मौजूद रहें ।

Leave a Reply