उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

पुलिस को मिली बड़ी सफलता 9 मोटरसाइकिल सहित व्यक्ति को किया गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-आपको बता दें रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 9 बाइक रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने बरामद की हैं और एक मुलजिम की गिरफ्तारी हुई है रुद्रपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर और अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्यल के निर्देशन में पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी अभय सिंह के कुशल नेतृत्व में कोतवाल विक्रम राठौर एसएसआई सतीश कापड़ी द्वारा टीम का गठन कर मोटरसाइकिल चोरी कात्वारित से अनावरण करने हेतु टीम को निर्देशित किया गया मोटरसाइकिल चोरी की पतरासी सुरागरसी करते हुए टीम द्वारा लगभग 50 से 60 सीसीटीवी कैमरे का अवलोकने किया गया जिसको माध्यम से मोटरसाइकिल चोरों की शिनाख्त की गई

 

यह भी पढ़ें 👉  छात्र नेताओं ने हल्द्वचौड चौकी इंचार्ज पर लगाये मारपीट एवं अभद्रता तथा जातिगत गालीगलौज करने के आरोप.....

मंगलवार को दौरान चेकिंग पक्की खमरिया बगवाड़ा क्षेत्र उत्तर प्रदेश बॉर्डर में बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को पकड़ा गया जिसने अपना नाम लिखिए बाजार पुत्र ठाकुरदास निवासी वार्ड नंबर 11 बस अड्डा कॉलोनी थाना गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 42 वर्ष बताया जिसके कब्जे से मुकदमएफ़ आई आर संख्या 43/120/22 से संबंधित मोटरसाइकिल बरामद हुई थाने लेकर विस्तृत पूछताछ की गई तो उसके द्वार भिन्न-भिन्न जगह से चोरी की गई

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में आयोजित उत्तराखंड के राजकीय ठेकेदारों का एक दिवसीय अधिवेशन संपन्न.....

 

मोटरसाइकिल व स्कूटी की जानकारी व चोरी कर भगवाड़ा मंडी के पीछे चीमा फार्म के पास टूटा फूटा खंडहर मकान से 7 मोटरसाइकिल/व/एक स्कूटरी स्वय की निशानदेही पर बरामद कराई गई बाद बरामदगी मुकदमा उपरोक्त में अंतर्गत धारा 411 482 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई अभियुक्त का अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है अभी का नाम पता विक्की बाजार पुत्र ठाकुरदास निवासी वार्ड नंबर 11 बस अड्डा कॉलोनी थाना गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर पकड़ने वाली पुलिस टीम में जो लोग मौजूद रहे इस प्रकार हैं कोतवाल विक्रम राठौर एसएसआई सतीश चंन्दकापड़ी मंगल सिंह कोतवाली रुद्रपुर अशोक कांडपाल चौकी भगवाड़ा नीरज शुक्ला कोतवाली रुद्रपुर सतेंद्र पाल कोतवाली रुद्रपुर अमित शर्मा आईसी चौकी आदर्श कॉलोनी अशोक कुमार कोतवाली रुद्रपुर ललित मोहन कोतवाली रुद्रपुर गणेश गिरी कोतवाली रुद्रपुर टीम में मौजूद रहे

Leave a Reply