वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक अपराध/पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन जनपद ऊधमसिंहनगर के निर्देशन में एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा अनैतिक व्यापार, बाल विवाह, बालश्रम आदि के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी निरीक्षक बसन्ती आर्य को सूचना मिली की काशीपुर रोड निकट हीरो शोरुम स्थित डिजायर गेस्ट हाउस के संचालक द्वारा गेस्ट हाउस में बाहर से युवतियों को लाकर रखा गया है और अनैतिक कार्य कराया जा रहा है जहां आये दिन युवाओं की भीड़ लगी रहती है,
जिस कारण आने-जाने वाले लोगो को काफी शर्मीन्दगी हो रही है व शहर का माहौल खराब हो रहा है एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए छापेमारी की गयी तो मौके से संचालक सहित एक अन्य युवती बरामद हुई, पूछताछ से युवती द्वारा बताया गया कि वह राजस्थान की रहने वाली है
गेस्ट हाउस के संचालक द्वारा काम के लिए यहां बुलाया गया था और अपने गेस्ट हाउस में कई दिनों से रखा गया है और उसके साथ संचालक द्वारा शारीरिक शोषण कर अन्य ग्राहकों के पास भेजकर अनैतिक कार्य कराया जा रहा है। अनैतिक कार्य कराने के ग्राहकों से संचालक द्वारा पैसे लिये जाते है। जिसमें से 500 रुपये युवती को संचालक द्वारा दिये जाते है। वह काफी गरीब है पैसों के लिये मजबूरी से यह कार्य कर रही है।
चैकिंग के दौरान संचालित किये जा रहे गेस्ट हाउस से सम्बन्धित कोई भी दस्तावेज नही पाये गये। मौके पर अनियमितता पाये जाने पर संचालक के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 व भा0द0वि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर तथा युवती का मेडिकल परीक्षण कर वैधानिक कार्यावाही की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें