उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

धूमधाम से मनाया विद्यालय का वार्षिकोत्सव…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- नगर निगम के अंतर्गत पदमपुर स्थित एसजीआरआर पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।महोत्सव का आरंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अधिकारी सीबीएसई देहरादून डा. रणबीर सिंह, विशिष्ट अतिथि डा. रामप्रसाद ध्यानी, गबर सिंह नेगी, प्रधानाचार्य डी एम रतूड़ी व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  बलात्कार के आरोपी नैनीताल दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाईयों ने निकाला नगर में विशाल मशाल जुलुस"किया प्रदर्शन……

मुख्य अतिथि डा. रणबीर सिंह ने कहा अगला कि वार्षिकोत्सव के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा  दिखाने का मौका मिलता है। छात्र-छात्राओं को अध्ययन के अला सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में उत्साह से प्रतिभाग करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डा. राम प्रसाद ध्यानी ने एसजीआरआर एजुकेशन मिशन की ओर से चलाए जा रहे

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

 

कार्यों की प्रशंसा की। तत छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड की संस्कृति के साथ ही अन्य संस्कृति से संबधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसकी उपस्थित जन समुदाय ने प्रशंसा की। इस अवसर पर अभिभावकों सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply