एक बड़े गिरोह के घटना में शामिल होने की संभावना
माहौल खराब की मंशा से अपराध करने की साज़िश
रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत ने अधिकारियों की एक बैठक में कहा कि पशु हत्या प्रकरण का शीघ्र खुलासा करेगी पुलिस, वही उन्होंने कहा कि इस मामले में एक बड़े गिरोह के शामिल होने की संभावना है। आवास विकास पशु हत्या प्रकरण का शीघ्र खुलासा करने की संभावना है। पुलिस को संदेह है कि इस घटना को चुनावी माहौल बिगाड़ने के बड़े मकसद से अंजाम दिया गया है। पुलिस की मानें तो आरोपियों के चेहरे बेनकाब होने पर इनके कई राज और अपराध भी सामने आ सकते हैं। वही पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना को एक बड़े गिरोह ने अंजाम दिया है,
जो उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद से ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के कुछ अपराधियों के भी इस षड्यंत्र में अहम भूमिका निभाने के संकेत मिले हैं। पुलिस के आला अधिकारियों ने आवास विकास में हुएं इस पूरे घटनाक्रम के राज अभी पूरी तरह से खोलें नहीं है। लेकिन जो संकेत मिले हैं उससे यह तय है कि खुलासे के दौरान कई बड़े राजो से पर्दा उठा सकता है। पुलिस सूत्रों की मानें तो सीसीटीवी कैमरे में जो कार मिली थी, पुलिस उसका पता लगाने के साथ ही कार सवार को भी चिन्हित कर चुकी हैं। मामले में रामपुर के स्वार ब्लाक के तीन लोगों के चेहरे पुलिस के सामने साफ हो चुके हैं। बाजपुर में भी उनकी सक्रिय भूमिका है। सूत्रों के मुताबिक इस गिरोह में अपराधी सदस्यों की संख्या छह तक भी हो सकती है।
बड़ी बात यह है कि ये सिर्फ पशु तस्करी में ही शामिल नहीं है, बल्कि उनका आपाराधिक इतिहास और भी हैरान कर देने वाला है। आरोपी पुलिस की पकड़ में गये तो यह पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता होगी। वही पुराने बड़े मामलों में शामिल इन लोगो के मिलने के बाद और भी कई पीड़ितों को न्याय मिलने की संभावना है। बताया गया है कि ये लोग उत्तर प्रदेश में भी आपाराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और यूपी पुलिस लंबे अरसे से इनकी खोजबीन कर रही है। अधिकारियों ने फिलहाल कुछ चीजें साफ नहीं की है और जल्द ही इसका पर्दाफाश करने का दावा किया है। सीसीटीवी कैमरे से होगी धार्मिक स्थलों की निगरानी जनपद के धार्मिक स्थलों की निगरानी अब सीसीटीवी कैमरे से होगी। इसके लिए जिला अधिकारी युगल किशोर पंत ने सीसीटीवी कैमरों को लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अमन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं।
पशु हत्या प्रकरण के बाद कोई अराजकता तत्व माहौल बिगाड़ने करने की कोशिश न करे इसके लिए प्रशासन और पुलिस आपसी समन्वय बैठाते हुए व्यवस्था बनाने में जुटी है। जिला अधिकारी युगल किशोर पंत ने रिटर्निंग अधिकारी और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी सुरक्षित एवं शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न कराना है। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, सीडीओ आशीष भटगाई,उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललित नारायण मिश्र, रिटर्निंग अधिकारी प्रत्यूष सिंह, तुषार सैनी,सीमा विश्वकर्मा, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा,डीडीओ महेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।