पौड़ी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल,कॉलेजों में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को और गांवों में जाकर आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में थाना पैठाणी पुलिस टीम द्वारा ग्राम सभा कुण्डिल, चौकी सनेह द्वारा ग्राम सभा सनेह टल्ली में महिला मंगल दल व ग्रामीणों के साथ, चौकी कलालघाटी पुलिस टीम द्वारा कलालघाटी में फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाओं, तथा एएचटीयू कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन कोटद्वार, बस अड्डा कोटद्वार व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थान में आमजन के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर गोष्ठी की गयी।
जिसमें पुलिस टीम द्वारा उपस्थित सभी ग्रामीणों/लोगों को मानव तस्करी, नशा ड्रग्स दुष्प्रभाव,भिक्षावृत्ति, वेश्यावृत्ति, डिजीटल अरेस्ट,साइबर अपराध से बचाव, सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें विस्तृत जानकारी देने के साथ ही साइबर सुरक्षा हेल्प न0- 1930, डायल-112, महिला हेल्प न0-1090 के संबंध में जानकारी दी गयी। किसी भी प्रकार की सहायता या उनके क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थों की तस्करी, बाहरी व्यक्तियों/संदिग्धों की सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया। जागरूकता सम्बन्धी फोटो/पॉम्पलेट का वितरण कर सभी को अपने आस पास के लोगों को जागरूक करने व जागरूकता पम्पलेट को गांव के पंचायत भवन, रास्तों व सार्वजनिक स्थलों में चस्पा करने, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतू प्रेरित किया गया।