उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

गदरपुर विकासखंड में नहीं मिल रहा अहमदनगर खानपुर ग्राम समाज के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- गदरपुर विकासखंड क्षेत्र ग्राम अहमदनगर ग्राम पंचायत खानपुर पश्चिम में वहां के लोगों द्वारा विकासखंड के अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी और वहां के प्रधान राज वाला और प्रधान पति त्रिलोक चंद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की ग्राम अहमदनगर में सड़क नाली पानी एवं शौचालय और प्रधानमंत्री आवास योजना का कोई भी लाभ सरकार द्वारा ग्राम वासियों को नहीं मिल रहा है

 

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ 44 दुकानों पर चला बुलडोज़र, उजड़े कारोबारि, सुबह नौ बजे से चला अभियान,  फोर्स तैनात..Video

जब के पूरा उधम सिंह नगर सोच मुक्त 2021 में किया गया है लेकिन उसके बावजूद भी वहां पर शौचालय एवं सड़के नाली और प्रधानमंत्री आवास योजना का कोई भी लाभ गांव वासियों को नहीं मिल रहा है बात करें गांव वासियों के तो उनका कहना है कि मनरेगा के द्वारा जो काम किया जाता है उसकी भी गांव वालों को दिहाड़ी नहीं मिल पा रही है

यह भी पढ़ें 👉  professor Rashmi pant राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय हल्द्वानी को देवभूमि एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2023 सम्मान से नवाजा गया

 

एक तरफ केंद्र एवं राज्य सरकार धरातल पर विकास की बात कर रही है और दूसरी तरफ ग्राम वासियों का जो आरोप है वह कहीं ना कहीं सही साबित हो रहा है हमारे संवाददाता द्वारा जब वीडियो गदरपुर शेखर जोशी से बात की गई तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही आईए जानते हैं क्या कहा वीडियो शेखर जोशी ने

Leave a Reply