उत्तराखण्ड काशीपुर क्राइम

 पालतू कुत्तों को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

पुलिस ने किया पालतू कुत्तों को मौत के घाट उतारने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार……

काशीपुर- काशीपुर में मंगलवार को कुंडा थाना क्षेत्र में पालतू नर कुत्ते को गोली मारने, जबकि एक मादा कुतिया पर अपनी गाड़ी चढ़ाकर मारने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है। जबकि उसकी लाईसेंसी बंदूक को जब्त कर लाइसेंस के निरस्तीकरण को डीएम को पत्र लिखा गया है। एसपी काशीपुर ने अपने कार्यालय में पूरे मामले का खुलासा किया। आपको बता दे कि कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम पिस्तोरा करनपुर थाना कुंडा निवासी बूटा सिंह पुत्र मोहन सिंह ने थाना कुंडा में तहरीर देकर बताया कि उसके पालतू कुत्ते को करनपुर कुंडा निवासी जितेंद्र पुत्र अवतार सिंह ने क्रूरता पूर्वक अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी और उसके बाद अपनी कार से संख्या यूके 07 एजी 0903 से उसके मादा कुतिया को कुचल कर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

 

जिसकी तहरीर बूटा सिंह ने 20 फरवरी को कुंडा पुलिस को दी थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी को पहचान लिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि आरोपी जितेंद्र को भरतपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें- जिलाधिकारी……

 

उन्होंने यह भी बताया कि उसकी कार और उसकी लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर ली गई है और उसके लाइसेंस को निरस्तीकरण के लिए डीएम को लिखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्ष दिनेश फर्त्याल, उपनिरीक्षक राजेन्द्रप्रसाद, मनोहर चन्द, कांस्टेबिल नरेश चौहान, जितेन्द्र चौहान, सुमित, नरेन्द्र रौतेला शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

Leave a Reply