Breaking News

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पदयात्रा का भव्य स्वागत, पुष्प वर्षा के साथ दी गई हिंदी नव वर्ष की शुभकामनाएं…. डीपीएस हल्द्वानी जूनियर्स में भव्य एजु फेस्ट: नवाचार और समग्र शिक्षा का अनूठा संगम…. दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में सत्र 2024-25 की अंतिम अभिभावक-शिक्षक बैठक संपन्न…. नन्ही वैदेही ने गाया महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम्, सीएम धामी हुए मंत्रमुग्ध, पीएम मोदी से मिलवाने का किया वादा…. भाई के निधन पर जा रही शिक्षिका की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पांच घायल…..  भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए मुख्यमंत्री धामी का सख्त रुख, 1064 हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश…..

वाहनों के शीशे तोड़कर चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- वादी मौ0 यूसुफ, निवासी गाड़ीघाट कोटद्वार जनपद पौड़ी गढव़ाल ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि दिनाँक 20.06.2024 को किसी अज्ञात व्यक्त ने वादी के घर के बाहर खड़े पिकअप वाहन का शीशा तोड़कर उसमे से रू0 38,000/- चोरी कर ली है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0 -159/2024, धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। निर्गत निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी सुरागरसी करते हुए अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त अमित कुमार को लकड़ी पड़ाव कोटद्वार से मय चोरी किये गये रू0 36,000/- के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

अभियुक्त आदतन अपराधी है, अभियुक्त द्वारा पूर्व में भी थाना क्षेत्रान्तर्गत गाडियों के शीशे तोड़ने की वारदात की जा चुकी हैं। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पंजीकृत अभियोगः-

1- मु0अ0सं0 159/2024, धारा-379 भादवि

नाम पता अभियुक्त-

1- अमित कुमार पुत्र श्री सुरेन्द्र प्रसाद R0 म0न0 27 ग्रा0-जिकुणीया वल्ला पो0ओ0 तिमलसैण तह0 लैन्सडाउन रिखणीखाल पौडी गढवाल उम्र -23 वर्ष

पुलिस टीम-

1-उ0नि0 किशनदत्त शर्मा

2-हे0कानि0 183 नापु0 हेमन्त कुमार

3-कानि0 425 नापु0 चन्द्रपाल

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!