कोटद्वार- डॉ पी. द. ब.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन (16.03.2024)का आरम्भ स्वयंसेवियों द्वारा व्यायाम, योग और एन. एन. एस. सॉन्ग द्वारा किया गया, प्रातराश के पश्चात स्वयंसेवियों ने शिवपुर ( एन. एस. एस. द्वारा गोद लिया गांव ) में जाकर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया, साथ ही घर घर जाकर मतदान के प्रति गांव वालों को जागरूक किया l
इस अवसर पर शिवपुर की वार्ड पार्षद श्रीमती ज्योति सिंह ने स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन किया मध्याह्न भोजन के पश्चात बौद्धिक सत्र में रिसोर्स पर्सन वरिष्ठतम प्रोफेसर एम. डी. कुशवाहा ने स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन करते हुए अपने व्याख्यान में पर्यावरण और जैव विविधता विषय पर विस्तार से जानकारी दी, साथ ही अपनी कविता के माध्यम से प्रकृति और संस्कृति दोनों के संरक्षण पर बल दियाl डॉ एस.के. गुप्ता स्वयंसेवियों को नैतिक मार्ग पर चलने का आह्वान किया और डॉ. सुरेश कुमार ने ड्रग्स के ऊपर अपना व्याख्यान दियाl
इसके पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गयाl इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया,कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवी गौरव नेगी ने गया l इस अवसर पर डॉ नवरत्न सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घड़ियाल उपस्थित थेl
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें