तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की टांडा रेंज को मिली बड़ी सफलता, तीन वन तस्कर गिरफ्तार, 14 गिलटे सागौन के बरामद…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी के निर्देश पर टांडा रेंज के रेंजर रूप नारायण गौतम ने की बड़ी कार्यवाही, कल देर शाम लालकुआं कोतवाली पुलिस और टांडा रेंज के वन कर्मियों ने लालकुआं मे पुल के निचे एक पिकउप पकड़ी, पिकउप मे 14 सागौन के गिलटे थे लदे, हल्द्वानी ले जाने की फिराक मे थे तस्कर,पकड़े गये वन तस्कर है लालकुआं के, लालकुआं मे वन कर्मियों और पुलिस की मदद से तीन तस्कर पकड़े गये है,तीन तस्करो से 14 गिलटे सागौन के बरामद हुये है,

 

एक पिकउप भी पकड़ी गयी है ड्राइवर फरार हो गया है, जांच की जा रही की यह गिलटे कहा से लाये गये है, फिलहाल वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपियों को कोर्ट मे पेश किया जा रहा है -उमेश तिवारी प्रभागीय वनाधिकारी, तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर, वही तीन तस्करो और 14 सागौन पकड़ने वाली टीम मे पान सिंह मेहता वन दरोगा, बिशन राम,वन बिट अधिकारी राहुल कुमार, रुस्तम सिंह राणा, अजय कुमार, राहुल कुमार, सुनीता, मिराज, अंकित सिंह चालक मौजूद थे

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!