उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी में पानी को लेकर हाहाकार: बेस अस्पताल के पास पेयजल लाइन में लीकेज…….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी में नलकूप खराब होने की समस्या बनी रहती है। होली से पूर्व शुक्रवार को नैनीताल रोड पर बेस अस्पताल के पास एक पेयजल लाइन में लीकेज हो गया। जिससे सड़क पर पानी फैल गया। ऐसे में हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। हल्द्वानी में जलसंस्थान की पुरानी पेयजल योजनाओं से बने नलकूप और लाइन बूढ़ी हो चली हैं। जिसके चलते हर दूसरे दिन लीकेज और नलकूप खराब होने की समस्या बनी रहती है।

होली से पूर्व शुक्रवार को नैनीताल रोड पर बेस अस्पताल के पास एक पेयजल लाइन में लीकेज हो गया। जिससे सड़क पर पानी फैल गया। ऐसे में हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। जबकि दमुवाढूंगा फॉरेस्ट चौकी में नलकूप खराब होने से होली पर लोगों को टैंकरों के भरोसे पानी के लिए परेशान होना पड़ेगा। जलसंस्थान का नलकूप खराब होने से दमुवाढूंगा की हजारों की आबादी को पानी के लिए टैंकरों के इंतजार में रहना पड़ा।

वहीं तिकोनिया गन्ना समिति कार्यालय के आस-पास पानी नहीं मिलने से शुक्रवार को भी पानी की समस्या बनी रही। जल संस्थान के सहायक अभियंता नीरज तिवारी ने बताया कि नलकूप की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौके पर दो टैंकरों के माध्यम से पानी बांटा गया है। होली को देखते हुए विभाग की ओर कार्य को खत्म कर रविवार सुबह तक आपूर्ति को सुचारू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

Leave a Reply