Breaking News

महापौर विकास शर्मा ने ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग पर नई लाइटों का किया शुभारंभ…. वेंडिग जोन में दुकानें मिलने से खिले लघु व्यापारियों के चेहरे…. ईद के दिन दोस्त बना कातिल: जसपुर में नशे में धुत समीर ने चाकू से गोदकर अरमान अली की हत्या…. विकासखंड़ों में स्थानों के अनुसार अलग-अलग प्लानिंग करके सात दिनों में ब्लॉक डेवलपमेंट प्लान तैयार करें: डीएम…..  साइबर ठग इन्स्टाग्राम आईडी को रिकवर कराने व ऑनलाइन शॉपिंग के पार्सल को डिलीवर करने के नाम पर करते थे साइबर ठगी…. पौड़ी पुलिस एकल नागरिकों, निराश्रित बुजुर्गों के द्वार पहुंचकर कुशल क्षेम पूछने के साथ साथ कर रही राशन किट का वितरण….

हल्द्वानी-अवैध निर्माण के खिलाफ ज़िला विकास प्राधिकरण कर रहा ताबड़तोड़ कार्रवाई…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-हल्द्वानी में अवैध निर्माण के खिलाफ जिला विकास प्राधिकरण एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। एक ओर शहर में जहां अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का काम तेजी से चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बड़े-बड़े कमर्शियल भवनों को उनकी पार्किंग की व्यवस्था किए जाने को लेकर नोटिस भी दिया जा रहा है। हल्द्वानी के मटर गली में व्यायामशाला की 4 दुकानों को जहां आज नगर निगम और प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त कर दिया,

 

तो वहीं दूसरी तरफ कोर्ट के निर्देशों के बाद प्राधिकरण ने 20 बड़े कमर्शियल भवन स्वामियों को पार्किंग की व्यवस्था करने का नोटिस जारी किया है दरअसल बड़े-बड़े कमर्शियल भवनों ने अपनी बिल्डिंगों को बनाकर पार्किंग को बेच डाला है लिहाजा अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्राधिकरण की संयुक्त सचिव रिचा सिंह का कहना है कि जहां अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो रही है

 

तो वहीं कमर्शियल बिल्डिंग की पार्किंग के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है 20 कमर्शियल निर्माण को पार्किंग की व्यवस्था के लिए नोटिस दिया गया था जिसमें से 12 ने अपनी पार्किंग की व्यवस्था कर ली है जबकि आठ ने अभी जवाब नहीं दिया है। उनके खिलाफ आगे सुसंगत कार्रवाई की जाएगी।

 

प्राधिकरण की संयुक्त सचिव रिचा सिंह का स्पष्ट कहना है कि सभी लोगों से अपील की जा रही है कि अवैध निर्माण न किए जाएं साथ ही कमर्शियल भवनों में पार्किंग का नक्शा पास करने के बावजूद पार्किंग न दिए जाने या पार्किंग की जगह के दुरुपयोग किए जाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!