Breaking News

महापौर विकास शर्मा ने ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग पर नई लाइटों का किया शुभारंभ…. वेंडिग जोन में दुकानें मिलने से खिले लघु व्यापारियों के चेहरे…. ईद के दिन दोस्त बना कातिल: जसपुर में नशे में धुत समीर ने चाकू से गोदकर अरमान अली की हत्या…. विकासखंड़ों में स्थानों के अनुसार अलग-अलग प्लानिंग करके सात दिनों में ब्लॉक डेवलपमेंट प्लान तैयार करें: डीएम…..  साइबर ठग इन्स्टाग्राम आईडी को रिकवर कराने व ऑनलाइन शॉपिंग के पार्सल को डिलीवर करने के नाम पर करते थे साइबर ठगी…. पौड़ी पुलिस एकल नागरिकों, निराश्रित बुजुर्गों के द्वार पहुंचकर कुशल क्षेम पूछने के साथ साथ कर रही राशन किट का वितरण….

गृह कलेश को मिटाकर कराएंगे गृह प्रवेश : टीम स्वराज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीम के द्वारा टूटते हुए रिश्तों को फिर से जोड़ने का प्रयास लगातार जारी है, ऐसी ही एक तस्वीर आज फिर से हम सभी के सामने आयी है जिसमें दोनों परिवार टीम स्वराज के द्वारा फिर से जुड़ते हुए दिखायी दिये!  टीम स्वराज प्रबंधक हरवेंद्र राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले काफी समय से पति-पत्नी दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था जिसकी सूचना लड़की पक्ष की तरफ़ से टीम स्वराज को दी गई और मदद की गुहार लगाई गई जिस पर संज्ञान लेते हुए टीम स्वराज की जिला महासचिव, प्रोफेसर सुजाता कौशिक ने दोनों पक्षों से बात की और समस्या की वास्तविकता को समझते हुए दोनों पक्षों को समझाया और उनके परिवार के सदस्यों से भी बात कर सभी को कैम्प कार्यालय पर आमंत्रित किया जहाँ पर सभी विषयों पर चर्चा कर पिछले सभी मनमुटावों को दूर कराया गया

 

और लिखित में कुछ शर्तों के साथ दोनों को अपने रिश्ते को फिर से शुरू करने का एक अवसर दिया गया!  टीम स्वराज के द्वारा अब तक सैकडों परिवारों को मिलाया जा चुका है जिसमें टीम स्वराज की सभी पदाधिकारियों ने निस्वार्थ भाव से पूरी ईमानदारी के साथ इस पुण्य कार्य में सहयोग किया है और लगातार उन परिवारों से सम्पर्क में बनी रहती हैं ताकि कोई भी समस्या होने पर सहायता की जा सके! टीम स्वराज की तरफ से रेनू चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव के द्वारा सभी के लिए संदेश जारी करते हुए सभी से अपील की गई

 

कि छोटी छोटी बातों पर बहस ना करें और पति पत्नी दोनों समझदारी के साथ अपने रिश्ते को निभाएं और अपने परिवार पर ध्यान दें!  टीम स्वराज की तरफ से दोनों को नई शुरुआत करने के लिए बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी गयीं और विदाई की गई, सभी ने टीम स्वराज के इस प्रयास की बहुत सराहना की और धन्यवाद दिया! टीम स्वराज ने सभी से 7 मार्च से अफजलगढ़ ब्लॉक के गाँव रेहड़ से बुजुर्गों के सम्मान में शुरू होने वाली वृद्ध धाम यात्रा में शामिल होने की अपील की और सभी से बुजुर्गों का ध्यान रखने व उनके साथ समय बिताने की अपील करते हुए सभी का धन्यवाद दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!