कोटद्वार- सुल्तान चंद ट्रस्ट, नई दिल्ली ने डॉ. पी.द.ब.हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार, उत्तराखंड को नि:शुल्क भेंट की ₹ 1,13,120 की 253 किताबें सुल्तान चंद ट्रस्ट नई दिल्ली ने डॉ. पी.द.ब.हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार, उत्तराखंड को वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, गणित पर्यावरण विज्ञान आदि विषय की 253 किताबें (₹ 1,13,120) नि:शुल्क भेंट की।
वाणिज्य संकाय की विभागाध्यक्षा प्रो. प्रीति रानी तथा प्राध्यापिका डॉ. अंशिका बंसल के प्रयास से महाविद्यालय को इन मूल्यवान पुस्तकों की प्राप्ति हुई। यह पुस्तकें महाविद्यालय के विभिन्न विभागों को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेगी। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने इस अवसर पर कहा कि ये किताबें हमारे महाविद्यालय के पुस्तकालय की गुणवत्ता को बढ़ाएंगी तथा छात्रों को अधिक ज्ञान के अवसर प्रदान करेंगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रोफेसर प्रीति रानी, डॉ. अंशिका बंसल, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. आदेश कुमार, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. भगवत सिंह रावत, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. सुरेखा घिल्डियाल, डॉ. श्रद्धा सिंह, डॉ. अमित गौड़, डॉ. पूनम गैरोला, श्रीमती शाइस्ता तथा मोहम्मद दीन खान आदि उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें