हल्द्वानी- हाई टेंशन लाइन टूटी, कपड़े धो रही महिला समेत दो झुलसे…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्दूचौड़- दुर्गापाल पुर परमा बेरी पड़ाव स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास नलकूप के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से नलकूप में करंट फैल गया। इससे नलकूप के पास कपड़े धो रही पार्वती देवी पत्नी कैलाश निवासी दुर्गापालपुर परमा और कमल सक्सेना निवासी गौला गेट खड़कपुर बेरीपड़ाव झुलस गए। समाजसेवी लक्ष्मण खोलिया, रवि राणा, विमल गुरुरानी आदि ने 108 एंबुलेंस से दोनों को एसटीएच भिजवाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

 

इधर ऊर्जा निगम की टीम ने पेड़ों की लॉपिंग कर तारों की मरम्मत की। इधर तार टूटने से करंट की चपेट में आने से पास में ही नहर से पानी पी रही गाय को भी करंट लग गया था। इधर, घटना की सूचना पर तहसील प्रशासन के अधिकारी और हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इधर धौलाखेड़ा उपसंस्थान के अवर अभियंता पुष्कर सिंह मेहरा ने बताया कि दुर्गापालपुर परमा स्थित नलकूप संख्या-06 के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की डिस्क पंक्चर होने से तार टूट गया था।

 

तार टूट कर नीचे जाल में गिरने से लाइन ट्रिप कर गई। इस दौरान मामूली करंट में लोग झुलस गए। इलाज के बाद वे स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि पेड़ों की लॉपिंग के बाद लाइन की मरम्मत करा दी गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!