उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

नशा मुक्त समाज अभियान कौशल का के तहत नारी शक्ति का हाफ मैराथन हुआ सफलतापूर्वक सम्पन….

ख़बर शेयर करें -

लखनऊ/कोटद्वार- नशा मुक्त समाज अभियान कौशल के तहत गत कई माह से नारी शक्ति के सशक्त प्रयास से महिला हाफ मैराथन का आहवान कर 31 दिसम्बर को लखनऊ के दुबग्गा से महिला धावकों द्वारा भारत में नशे को जड़ से मिटाने की कवायद में यह आयोजन हुआ प्रथम विजेता को सम्मान और धनराशि भी दी गई, केंद्रीय मंत्री श्री कौशल किशोर जी के नेतृत्व और देश के प्रमुख मंत्रियों की उपस्थिति में लाखों महिलाएं इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनीं,

 

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

मातृशक्ति का और माननीय प्रधानमंत्री जी के नारी शक्ति वंदन का शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिलाओं ने पूरे विश्व को “भारत की नारी सबपे भारी” का आईना दिखा दिया है| नशा मुक्त भारत बनाने के इस भगीरथ प्रयास के लिए माननीय मंत्री श्री कौशल किशोर जी बधाई के पात्र हैं| इस अवसर पर डॉ कुमुद श्रीवास्तव वर्मा कुमुदिनी नशा मुक्त समाज अभियान कौशल का साहित्य संगम फेसबुक संरक्षक ने नारी शक्ति को सलाम करते हुए बधाइयां प्रेषित की|

Leave a Reply