
हल्द्वानी- नैनीताल के पहाड़पानी में बनाए गए चेकिंग बेरियर पर देर रात पुलिस और एसएसटी की टीम ने चेकिंग की। इस दौरान एक बाइक सवार युवक के पास से एक लाख की धनराशि बरामद की गई। पुलिस ने धनराशि को कब्जे में ले लिया है। लोकसभा चुनाव को लेकर पहाड़पानी में बनाए गए चेकिंग बेरियर पर शुक्रवार की देर रात पुलिस और एसएसटी की टीम ने चेकिंग की। इस दौरान एक बाइक सवार युवक के पास से एक लाख की धनराशि बरामद की गई।
टीम ने बाइक सवार सौरभ रस्तोगी निवासी अल्मोड़ा की ओर से धनराशि को लेकर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं देने पर बरामद की गई धनराशि को कब्जे में ले लिया है। मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष कमित जोशी ने बताया कि पहाड़पानी में चेकिंग टीम ने शुक्रवार की देर रात अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रहे बाइक सवार सौरभ रस्तोगी यूके 06 एयू 2352 को रोककर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान युवक के बैग से टीम को एक लाख रुपये की धनराशि मिली। युवक की ओर से संतोषजनक जवाब और प्रमाण नहीं दिखा पाने पर धनराशि को टीम ने अपने कब्जे में लिया है।

