पीड़ित पर्यावरण मित्र ने सिडकुल चौकी में दर्ज कराई रिपोर्ट
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) पंतनगर यहां एक सफाई कर्मी को कुत्ते की टांग तोड़ने का विरोध करना भारी पड़ गया। आरोपी युवक ने विरोध कर रहे पर्यावरण मित्र के साथ मारपीट कर दी। वही पीड़ित के मुंह पर पत्थर मारकर उसे लहूलुहान कर दिया। खबर के मुताबिक रुद्रपुर की पीएसी में तैनात पर्यावरण अमित कुमार पुत्र कांशीराम निवासी 46 वाहिनी पीएसी सैक्टर चार ने सिडकुल पुलिस चौकी को तहरीर में बताया कि वह मौजूदा समय में पीएसी में पर्यावरण मित्र के पद कार्यरत हैं।
वही 25 फरवरी की दोपहर वह अपने घर के अंदर था।उसी समय उसके पालतू कुत्ते जिसका नाम कालू है, जो उसके घर के बाहर बंधा हुआ था।उसी समय हरीश कोरंगा नामक युवक ने कुत्ते की टांग में पत्थर मारकर उसे लंगड़ा कर दिया। वही जब पीड़ित ने बाहर आकर देखा तो उसका कुत्ता बूरी तरह दर्द से कराह रहा था। अमित ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने जाति सूचक शब्दों प्रयोग करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
वही आरोपी ने उसका गला घोंटने का प्रयास किया। वही उसके भाई ने पीड़ित पर फोजदारी का मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। वही आरोपी हरीश कोरंगा ने उसके कपड़े फाड़ दिए, और मुंह पर पत्थर मारकर उसका होट फाड़ दिया। वही पीड़ित ने सिडकुल चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा को तहरीर सौंपकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। अमित ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है। वही चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें