उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

एससी गुड़िया आईएमटी के विद्यार्थियों ने किया आईआईएम काशीपुर में आयोजित ‘स्टार्टअप षो’ कार्यषाला में प्रतिभाग……

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज काशीपुर के विद्यार्थियों ने विगत दिवस 04 अगस्त 2023 को इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट काशीपुर के परिसर में आईआईएम एवं एफआईईडी के द्वारा आयोजित स्टार्टअप षो में प्रतिभाग किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  बलात्कार के आरोपी नैनीताल दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाईयों ने निकाला नगर में विशाल मशाल जुलुस"किया प्रदर्शन……

उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के यूजी विभाग की प्राचार्या डॉ. निमिषा अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेण्ट अधिकारी आनन्द सिंह एवं असिस्टेण्ट प्रोफेसर रितेष कण्डारी के नेतृत्व में गये बीबीए, बीकाॅम(आनर्स) एवं एमबीए के विद्यार्थियों ने उक्त वर्कषाॅप में प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बेस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की नई दरें जल्द होंगी लागू.....

 

वर्कषाॅप में अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित वरूण तिवारी, चैप्टर लीड हेड स्टार्टअप उत्तराखण्ड एवं अपूर्व आर्या फाउण्डर वावेल्ज इंटरेक्टिका जैसे विषेशज्ञों ने स्टार्टअप इको सिस्टम, एण्टरप्रिनोरषिप, इनोवेषन एवं आईडिया डवलपमेण्ट पर व्याख्यान दिया एवं उनकी बारीकियों को विस्तार से समझाया। उन्होंने अंत में विद्यार्थियों के उत्सुक सवालों के जवाब भी दिए। वर्कषाॅप से लौटे विद्यार्थी काफी उत्साहित हैं।

Leave a Reply