Breaking News

पंडित गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान कोसी अल्मोड़ा का विद्यार्थियों ने किया भ्रमण…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल-डी एस बी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत पंडित गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान कोसी अल्मोड़ा का भ्रमण किया । इस दौरान संस्था के वैज्ञानिक डॉक्टर आशीष पांडे ने संस्था की पूर्ण जानकारी दी । सूर्यकुंज में उन्होंने बांज की पांच प्रजातियों को दिखाया । विद्यार्थियों ने 200 औषधीय पौधों के जानकारी हासिल की ।

 

डॉक्टर पांडे ने क्षेत्र विशेष प्रजाति पाम ,पटुवा, पिटोस्पोरिम,पत्थर चट्टा ,मैदा ,महा मैदा ,बन हल्दी ,बारी इलायची , धूमेर ,जटामांसी ,तिमूर ,बजरदंती ,असगंध , समयू ,के साथ हाइड्रोफोनिक्स , जैव विविधता के महत्पूर्ण जानकारी ली। भ्रमण दल नए जैव प्रौद्योगिकी , सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की ।

भ्रमण दल नए बाबा नीम करोली कैंची धाम के दर्शन किए तथा 1100वर्ष पहले बने पुरातत्व सूर्य मंदिर जिससे कत्यूर वंश ने बनाया ।संस्थान के तरफ से डॉक्टर आई डी भट्ट ,डॉक्टर सुबोध ऐरी डॉक्टर सुमित , डॉक्टर अमित नए पूर्ण जानकारी दी । भ्रमण दल में प्रो ललित तिवारी ,डॉक्टर नवीन पांडे ,जगदीश पपनै ,गोपाल बिष्ट ,निहारिका ,युक्त शर्मा ,अरुण ,गौरव ,रिया जोशी ,

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!