उत्तराखण्ड हल्दूचौड़

पर्यावरण के अनुकूल लैपटॉप जूट बैग बनाने का प्रशिक्षण आज से शुरू..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के सहयोग व एसेंचर के सहयोग से निर्मला सोशल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसायटी और दिव्या ज्योति महिला एवं बाल विकास संस्था द्वारा 50 महिलाओं को गोरापढ़ाव हल्द्वानी में नि:शुल्क पर्यावरण के अनुकूल लैपटॉप जूट बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें ई0डि0आई0आई0 के परियोजना अधिकारी चंचल कुमार द्वारा उपस्थित महिलाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम से अवगत कराया गया। उन्होंने ई0 डी0 आई0आई0,  एक्सेंचर  के बारे में मौजूद लोगों को विस्तार से समझाया। निर्मला संस्था के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर  हेमा बिष्ट द्वारा सम्मानित विधायक डॉक्टर श्री मोहन  सिंह बिष्ट जी का स्वागत किया गया l

यह भी पढ़ें 👉  गहरी खाई में गिरे बाइक सवार घायलों के लिए पुलिस बनी संकट मोचन…..

 

ईo डीo आईo आईo के परियोजना प्रबंधक श्री बालकृष्ण जोशी जी द्वारा पार्सद श्री मनोज मठपाल जी का पुष्पों से स्वागत किया गयाl श्रीमती सोनी द्वारा हरिपुर तुलाराम के ग्राम प्रधान श्री रामलाल जी का पुष्प से स्वागत किया गयाl श्रीमती हेमा द्वारा हरिपुर पूर्णानंद के ग्राम प्रधान श्री सचिन कुमार जी का पुष्प से स्वागत किया गयाl केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक श्री हिमांशु पवार जी का भी हेमा बिष्ट द्वारा पुष्पों से स्वागत किया गया l  निर्मला  संस्था के निदेशक श्री संजीव कुमार भटनागर जी ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी उपस्थित लोगों को दी l उन्होंने प्रशिक्षण की महत्ता व इको फ्रेंडली बैग व लैपटॉप  बैग की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी बताया कि लैपटॉप बैग, का नि:शुल्क प्रशिक्षण हमारी संस्था ईoडीoआई के एक्सेंचर के द्वारा एक मह का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  चालक को आई नींद की झपकी, हरिद्वार-मंगलौर बाईपास के समीप खाई में जा पलटा वाहन ट्रक.....

 

जिसमें  चयनित 50 महिलाओं को 4  सप्ताह का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। ई0डि    0आई0आई0 के परियोजना समन्वयक श्री बालकृष्ण जोशी जी द्वारा उपस्थित महिलाओं को होने वाले प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिसमें हेमा बिष्ट, दिव्या कोटीयाल,पूनम शर्मा, सोनी जोशी आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply