रुद्रपुर-(एम् सलीम् खान) स्कूल जा रहे एक छात्र को तेज़ रफ़्तार बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे छात्र घायल हो गया। वही रास्ते से गुजर रहे एक टुक-टुक चालक ने इंसानियत निभाते हुए घायल छात्र को उसके परिजनों तक पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक रम्पुरा के रहने वाले दिनेश कोहली का 14 वर्षीय पुत्र कुलदीप कोहली रामपुर रोड़ स्थित एन झा राजकीय इंटर कालेज का छात्र है।आज सुबह जब वह घर से स्कूल जाने के लिए निकला तो जैसे ही वह सोनिया होटल के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी।
जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा।इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक टुक-टुक चालक ने छात्र कुलदीप कोहली को घायल अवस्था में उसके घर पहुंचाया। जहां परिजनों ने उसका उपचार एक निजी चिकित्सक से कराया। छात्र के पिता दिनेश कोहली ने बताया कि उनके पुत्र की अंदरुनी चोटे आई है। हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें