उत्तराखण्ड काशीपुर क्राइम

एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी का कड़ा सन्देश, हुड़दंगियों को किसी भी कीमत में नहीं जायेगा बख्शा….. 

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर क्षेत्र में जुलूस निकालने, आतिशबाजी करने व ढोल बजाकर हुड़दंग मचाने की वीडियों हुई थी वायरल।

वायरल वीडियो का एसएसपी ऊधम सिंह नगर महोदय ने लिया संज्ञान।

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर उपद्रव मचाकर न्यूसेन्स करने वाले 12 युवकों को किया गया चिन्हित।

काशीपुर- काशीपुर क्षेत्र में जलूस निकालने, आतीशबाजी करने व ढोल बजाकर हुड़दंग मचाने की वीडियों वायरल हुई, जिस का पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया और वर्तमान में  जारी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर उपद्रव मचाकर न्यूसेन्स करने वाले 12 युवकों को चिन्हित किया गया घटना के सम्बन्ध में तत्काल धारा 188/268/147 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोडवेज में युवाओं की भीड़, प्रशासन के फूले हाथ पैर......

 

और चिन्हित किये गये युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी । युवकों को भविष्य के लिये सख्त हिदायत दी गयी तथा 41 सीआरपीसी के नोटिस पर जमानत देकर रिहा किया गया भविष्य में भी उपद्रव करने और माहौल खराब करने वालों के विरूद्व जनपद उधमसिंहनगर पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी रखेगी

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस भर्ती में महिलाओं के अधिकारों पर हनन बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पुतला दहन …..

 

गिरफतार शुदा अभियुक्त गण

 

1-  रउफ पुत्र शहबुददीन निवासी मौ0 खालसा थाना काशीपुर

2-  अरबाज खान पुत्र फिरासत उल्लाखान नि0 उपरोक्त

3-  अनस पुत्र राहत अली खान निवासी उपरोक्त

यह भी पढ़ें 👉  सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कनिष्ठ और द्वितीय दिवस पर सम्पन्न हुई वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं……

4-  साहिल पुत्र इन्तखाब हुसैन निवासी उपरोक्त

5-  सुभान पुत्र युसूफ निवासी उपरोक्त

6-  फैसल आलम पुत्र परवेज आलम निवासी उपरोक्त

7-  अयान अली पुत्र मौ0 अकरम निवासी उपरोक्त

8-  वसीम पुत्र इस्तयाक हुसैन निवासी उपरोक्त

Leave a Reply