उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

बाजारी भाव से मुआवजा देने की मांग…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण विरोध संघर्ष समिति ने पीड़ितों को उनकी राजमार्ग बाईपास निर्माण में आ रही भूमि का बाजारी भाव से मुआवजा न मिलने पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि सर्किल रेट पर तय मुआवजा बहुत कम है। इस संबंध में पीड़ितों की रतनपुर स्थित एक बारातघर में आयोजित बैठक में समिति अध्यक्ष आशीष रावत ने कहा कि बाईपास निर्माण की जद में आ रहे भूमि व मकान स्वामियों को प्रशासन की ओर स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है,

 

यह भी पढ़ें 👉  परिवार के दस लोगों को बेहोश कर घर से उड़ाए नकदी व जेवरात, खाने का सैंपल जांच को भेजा……

जिस कारण  पौड़ी और कोटद्वार तहसील के चक्कर काटने पर मजबूर हैं। बैठक म तय किया गया कि ग्रामीण अब आर्बिटेशन में वाद दायर कर अधिवक्ताओं के माध्यम से अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से रखेंगे। ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया कि सर्किल रेट पर मुआवजा बहत कम है जिसे बढ़ाया जाना चाहिए। बैठक में संजय तिवारी, सुनील संगीता तिवारी, विपिन जुयाल, नारायण सिंह, विजय सिंह, संगीता देवी, आशा देवी, विमला देवी, अनुराधा रावत, बीना रावत और मनोज कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply