सपा नेता सलीम अहमद ने हज यात्रियों से की मुलाकात, दुआओं की दरख्वास्त….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – हज यात्रियों का एक जत्था हुआ  सऊदी अरब हज के लिए रवाना उनसे मुलाकात कर दुआओं की दरख्वास्त करने पहुंचे सलीम अहमद संभावित प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 5 नूरपुर ब्लॉक समाजवादी पार्टी ने मुलाकात की ग्राम गोहावर से हाजी शकील सलमानी और उनकी अहलिया, हाजी मास्टर लियाकत सिद्दीकी और उनकी अहलिया, हाजी शाहरुख मलिक दौलतपुर बिल्लौच , हाजी नौशाद अंसारी शाद फ्लेक्सी वाले और उनकी अहलिया उनसे मुलाकातों का दुआओं की दरख्वास्त करने वालों का ताता लगा रहा और वह यहां से कुछ हुए हज के लिए हज की तमन्ना के लिए मौजूद रहे अकबर नबी इदरीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी आंदोलन पार्टी, हाजी अरशद अंसारी, हाजी नफीस परवेज अंसारी सपा नेता, युसूफ अंसारी, कुतुबुद्दीन अंसारी, इमरान सैफी प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश समाजवादी आंदोलन पार्टी, बुंदु मलिक, हाफिज अकरम अंसारी, हाजी रसीद मलिक, राशिद अली मंसूरी अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष कांग्रेस नूरपुर, हाजी सिद्दीकी सिद्दीकी, मास्टर जाहिद सिद्दीकी, हाजी अलीमुद्दीन अंसारी, डॉक्टर ताहिर अंसारी,  हसीब सिद्दीकी कार्यकारिणी सदस्य, डॉ वसीम सिद्दीकी युवा प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी आंदोलन पार्टी, हाजी मास्टर साबिर अंसारी, आरिफ अंसारी,  दिलशाद अंसारी , वकार अंसारी आदि मौजूद रहे और हाजियों के लिए सही सलामती के लिए हज पहुंच कर पूरे हक़ हुकुक अदा करेंने के लिए और वापसी में सही सलामत आने की दुआ की रुखसती पर

Leave a Comment

और पढ़ें