उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर ज़रा हटके

300 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित एसओजी ने एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंह नगर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय के नशे के विरुद्ध चलाया जा रहे अभियान के तहत जनपद उधमसिंह नगर की एस0ओ0जी टीम द्वारा जनपद उधमसिंह नगर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए प्रभारी एस०ओ०जी० के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गुरुद्वारा रोड़ तिराहा लालपुर थाना किच्छा क्षेत्र से अभियुक्त मलकीत सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी गुरुद्वारे वाली गली लालपुर थाना किच्छा जनपद उधमसिंह नगर

 

उम्र 27 वर्ष को बुलेट मो0सा0 संख्या UKOGAG-0636 में 02 रबड़ ट्यूबों में 60-60 ली0 अवैध कच्ची शराब व 02 अदद मोबाइल फोन One plus व Samsung कम्पनी व 01 डायरी जिस पर कच्ची शराब के क्रय विक्रय का हिसाब किताब लिखा हुआ था सहित समय 12.40 बजे गिरफ्तार किया गया। जबकि मलकीत के साथी क्रमशः शमशेर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी गुरुद्वारे वाली गली लालपुर थाना किच्छा उधमसिंह नगर व गुरमीत सिंह उर्फ निक्कू पुत्र निरंजन सिंह निवासी उपरोक्त मौके से भाग गये

 

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार क्रिकेट चैंपियनशिप के तीसरे दिन खेले गए  दो आकर्षक मैच।

गिरफ्तार व फरार अभियुक्तगणों से 05 रबड़ ट्यूबों में लगभग 300 ली0 कच्ची शराब व 01अदद अपाचे मो0सा0 संख्या UK06AK-1433 व 01अदद यामहा आर-15 मो0सा0 संख्या UK06BA-7257 बरामद हुए। पूछताछ में इस बात की जानकारी हुई कि उक्त शमशेर सिंह गिरोह का सरगना है जो अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में कच्ची शराब का कारोबार करता है। जिसके पास स्कार्पियो, जायलो,स्वीफ्ट, मारुती 800 गाड़ियां हैं। इसी शराब तस्करी की बदौलत उसने लालपुर में 02 आलीशान घर भी बनाये हैं । जो लालपुर से उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के कई स्थानों में कच्ची शराब की तस्करी करता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चौकीदार को आई झपकी और तस्कर चंदन का पेड़ काट ले गए……

 

अभियुक्तगणों की बरामदा मोटर साइकिलों में आर-15 मो०सां० संख्या UK06BA 7257 की कीमत लगभग 02 लाख 70 हजार रुपये है। गिरफ्तार व फरार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना किच्छा में FIR NO. 318/2022 धारा 60/72 आबकारी अधि० का अभियोग पंजीकृत किया गया है। एस०ओ०जी० उधमसिंह नगर द्वारा इससे पूर्व भी लालपुर क्षेत्र में दिनांक 04/07/2022 को अभियुक्त जसवन्त सिंह उर्फ पप्पी पुत्र स्वo रंजीत सिंह निवासी रामेश्वरपुर लालपुर जनपद उधमसिंह नगर को 1110 ली0 कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। नशा तस्करों के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में नगर निगम द्वारा तह बाजारी शुल्क वसूलने के लिए लॉन्च की दगड़ू बैणी सेना

 

गिरफ्तार अभियुक्त
1-मलकीत सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी गुरुद्वारे वाली गली लालपुर थाना किच्छा जनपद उधमसिंह नगर उम्र 27 वर्ष,
फरार अभियुक्तगण
1. शमशेर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी गुरुद्वारे वाली गली लालपुर थाना किच्छा उधमसिंह नगर
2. गुरमीत सिंह उर्फ निक्कू पुत्र निरंजन सिंह निवासी गुरुद्वारे वाली गली लालपुर थाना किच्छा उधमसिंह नगर

बरामद माल
1-05 रबड़ की ट्यूबों में कुल 300 ली0 अवैध कच्ची शराब
2- 02 अदद मोबाइल फोन
3-01 अदद डायरी जिस पर कच्ची शराब के क्रय विक्रय का हिसाब किताब लिखा है ।
4- 01अदद बुलेट मो0सा0 संख्या UK06AG-0636
5-01अदद अपाचे मो0सा0 संख्या UKOGAK-1433
6-01अदद आर-15 मो0सां0 संख्या UK06BA-7257

Leave a Reply