उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर क्राइम

1 किलो से अधिक अफीम (जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लाखो रूपए) सहित 02 नशा तस्करों को एसओजी ने किया गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद उधमसिंह नगर की एस०ओ०जी टीम को जनपद उधमसिंह नगर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर महोदय के निर्देशन में प्रभारी एस०ओ०जी० के नेत्रत्व में एस० ओ०जी० की टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ब्लाक तिराहे से ब्लाक रोड़ पर मुखबिर की सूचना पर 02 सन्दिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 16 साल की भतीजी के साथ जंगल में किया दुष्कर्म, नाबालिग ने पुलिस को बताई आपबीती.......

तथा दोनों की तलाशी ली तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम शोहेल पुत्र शब्बीर निवासी कस्बा व थाना सिरौली जनपद बरेली (उ0प्र0) जिसके कब्जे से 01 अदद मोबाइल फोन व एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी में 505 ग्राम अवैध अफीम व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम विकास मसीह पुत्र शमसून मसीह निवासी कमालपुर थाना अलीगंज जनपद बरेली (उ0प्र0) के कब्जे से 01 अदद मोबाइल फोन व एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी में 578 ग्राम अवैध अफीम दोनों अभियुक्तगणों से कुल 01 किलो 83 ग्राम अवैध अफीम (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 लाख 10 हजार रुपये) बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब......

 

पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा उक्त अवैध अफीम सुनील निवासी फतेहगंज जनपद बरेली की होने की बात कबूली। बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तगण के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में FIR NO. 445/2022 धारा 8/17 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

गिरफ्तार अभियुक्तगण –

1. शोहेल पुत्र शब्बीर निवासी कस्बा व थाना सिरौली जनपद बरेली (उ०प्र०)
2. विकास मसीह पुत्र शमसून मसीह निवासी कमालपुर थाना अलीगंज जनपद बरेली (उ0प्र0) ।

बरामद माल
1. 01 किलो 83 ग्राम अवैध अफीम
2. 02 अदद मोबाइल फोन

Leave a Reply