सिताबपुर सुपरकिंग्स के सिर सजा टी- 20 चैंपियन का ताज….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

ग्रीष्मकालीन T20 क्रिकेट कप का आयोजन तल्ला मोटाधांक के एक निजी मैदान में कराया गया l  लीग कम नॉकआउट पद्धति पर खेली गई इस प्रतियोगिता में नगर की शीर्ष 6 टीमों ने  प्रतिभाग किया जिसमें आज खेले गए फाइनल मुकाबले का उद्धघाटन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया आयोजक सचिव नवीन मंजेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिताबपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज सूरज राणा की शतकीय पारी की बदौलत 8 विकेट खो कर 284 रनों का लक्ष्य दिया l

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कार्बेट टाइगर्स के सलामी बल्लेबाज सुरेंद्र  को 47 के स्कोर पर  धर्मी  ने चलता कर दिया मध्यम क्रम के बल्लेबाजों को  अपनी विवेक रावत और राजीव पटवाल ने  3 – 3 विकेट झटक कर टिकने नहीं दिया और  कार्बेट लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवरों में 186 रन ही बना सकी l फ़ाइटर ऑफ द मैच मनीष रौथान 43 रनों का योगदान दे पाए  इस प्रकार सीतापुर सुपरकिंग्स ने यह खिताब अपने नाम किया

विशिष्ट अतिथि अंतराष्ट्रीय कोच सुनील रावत ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं चेक प्रदान किया अति विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्री पटवाल ने विजेता टीम को ट्रॉफी ओर मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन अध्यक्ष नगेंद्र जोशी जी ने चेक दे कर पुरस्कृत किया l सूरज राणा को प्रतियोगिता में तीन शतक लगाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया l

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!