उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

एस आई अनुराग सिंह ने किया मैन पावर कंपनी के कार्यलय का शुभारंभ…

ख़बर शेयर करें -

शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में मददगार साबित हो रही मैन पावर संस्थान

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) एस बी टी मैन पावर कंपनी के नवनिर्मित कार्यलय का शुभारंभ कोतवाली पुलिस के उप निरीक्षक अनुराग सिंह ने किया।अटरिया मेला रोड़ मनोकामना मंदिर के पास स्थित एस बी टी मैन पावर संस्थान के कार्यलय का शुभारंभ करने एस आई अनुराग सिंह वहां पहुंचे। जहां उन्होंने रिबिन काट कर नव निर्मित कार्यलय का शुभारंभ किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि मैन पावर संस्थाओं के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा इन संस्थानों के जरिए बढ़ती बेरोजगारी पर लगाम लगेगी और युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

उन्होंने कहा कि जिस तरह इन संस्थानों द्वारा सिडकुल स्थित कंपनियों में युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं वह काबिले तारीफ है।इन संस्थानों के जरिए देश के युवा बेरोजगारों को नौकरी हासिल हो रही है। उन्होंने बीटीसी मैन पावर कंपनी के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस दौरान कंपनी के स्वामी सुमंत सिंह ने बताया कि इस संस्थान द्वारा उधम सिंह नगर के शिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के सदमे में जहर खाकर दे दी जान, शोक में डूबा परिवार.....

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि पंतनगर सिडकुल में अब तक इस संस्थान द्वारा हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इसके लिए आगे भी निरंतर प्रयास जारी हैं।इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार एम सलीम खान,अजीत कुमार पांडे, साजिद अली, पीयूष चौहान, ललित पांडे,सौरभ सिंह, विजय सिंह, मुन्नवर हुसैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply