उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

आपदा अलर्ट पर एक्शन में एसडीएम मनीष कुमार सिंह, किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा……..

ख़बर शेयर करें -

जलभराव की समस्याओं का समाधान करने के लिए एक्शन मोड पर एसडीएम मनीष कुमार सिंह………. 

लालकुआं-आपदा अलर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पल-पल की नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचने के निर्देश दिए हैं साथ ही वह खुद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में लालकुआं के राजीव नगर बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में जलभराव से प्रभावित लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए एसडीएम मनीष कुमार सिंह एक्शन मोड पर हैं

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बिजली अडानी के हाथों में गिरवी : जितेन्द्र सरस्वती

 

और लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं साथ ही समस्या का समाधान कैसे निकले इसको लेकर के भी जनता के साथ रायशुमारी कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फौरी तौर पर क्षेत्रवासियों को जलभराव की समस्या से कैसे निजात दिलाई जाए इसको लेकर के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां सिंचाई विभाग, वन विकास निगम, वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम के साथ मौका मुआयना किया गया है

यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले से पत्रकारों में रोष, प्रेस क्लब की बैठक आयोजित कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग…….

 

एवं जलभराव की निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है जिससे लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा स्थाई समाधान के लिए इस बरसात के बाद कोई न कोई प्रयास कर लिए जाएंगे ताकि भविष्य में जलभराव की समस्या से बचा जा सके। उन्होंने कहा है इस संबंध में वह उच्च अधिकारियों को पूर्व में भी अवगत करा चुके हैं और लगातार उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भी प्रेषित कर रहे हैं।

Leave a Reply