
कोटद्वार – प्राप्त समाचार के अनुसार गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेंन रोड मेजिक डांस एकेडमी संस्थापक डांस कोरियाग्राफर मोहन अरोरा प्रशिक्षित श्यामक डावर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहन अरोरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेंन रोड मेजिक डांस एकेडमी पर समर कैंप 6 जून से 20 जून तक लगातार लगाया जाएगा जिसमें डांसिंग, बॉलीवुड, सेमी क्लासिकल,भांगड़ा, एरोबिक, जुंबा, सिंगिंग, केसियों, मेहंदी, आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिशन दिया जाएगा फाइनल शो में गिफ्ट व आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे फाइनल में वीडियो बनाई जाएगी जो कि मैजिक डांस एकेडमी मोहन अरोरा यूट्यूब चैनल पर अपलोड की जाएगी समर कैंप में भाग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन आज ही व्हाट्सएप मोबाइल 8439798552,7906128372,7599023246,8077187106 पर करा सकते हैं प्रत्येक कोर्स का ₹1,000 फीस रखी गई है मैजिक डांस एकेडमी आपके टैलेंट को दिखाने का सुनहरा मौका दे रही है आप भी अपने टैलेंट को दिखा सकते हैं।

