रुद्रपुर- फौजी मुटकोटा के युवा शिवम चतुर्वेदी के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर विभिन्न राजनैतिक एवं सामाजिक लोगो ने उनके निवास पर पहुँचकर उनका अभिनंदन किया और उन्हें तलवार और बुके भेंटकर सम्मानित किया। फौजी मटकोटा के पूर्व ग्राम प्रधान रहे स्वर्गीय राकेश चतुर्वेदी और विजया चतुर्वेदी के पुत्र शिवम चतुर्वेदी ने गत दिनो भारतीय सेना में पास आउट किया और वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए।
ट्रेनिंग पूरी करने के पशचात शिवम को गुवाहाटी असम में नियुक्ति मिली है। इस उपलब्धि पर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा सहित तमाम लोगों ने शिवम चतुर्वेदी के निवास पर पहुंचकर उनका स्वागत किया और उन्हें तलवार भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही परिवारजनों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि यह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है
कि यहां का युवा भारतीय सेना का अभिन्न हिस्सा बन चुका है जो देश की रक्षा करेगा। शिवम ने परिवार ही नही बल्कि शहर का भी नाम रोशन किया है। शिवम के लेफ्टनेंट बनने से क्षेत्र के अन्य युवाओ को भी प्रेरणा मिलेगी। और अन्य युवा भी देश की रक्षा के लिए सेना में जाने की तैयारी करेंगे। इस दौरान सुनील आर्य, दिवाकर पांडे, गोपाल भसीन, अवधेश पांडेय,ललित बिष्ट,हितेंद्र त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद थे।






लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें







