उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी नस एमबीपीजी कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया गया रक्षा बंधन……..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-अभ्युदय भारत एवं अनमोल संकल्प सिद्धि हल्द्वानी नस एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर रक्षा सूत्र रक्त उपहार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 100 यूनिट रक्त का दान किया गया।

 

कार्यक्रम में एन एस एस के टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा कार्यक्रम में अभ्युदय भारत भारत के संयोजक मिथुन जायसवाल अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन की तरफ से अध्यक्ष सुचित्रा जायसवाल सुमन पाठक नीतू सनवाल तरणजीत कौर बलजीत कौर आरती कुमार मनोज जौहरी रेनू कांडपाल सुनीता जोशी ने भागीदारी की।

यह भी पढ़ें 👉  श्री नंदा देवी महोत्सव में की गई मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा…….

 

कार्यक्रम संयोजक मिथुन जायसवाल एवं सुचित्रा जायसवाल ने बताया की इस कार्यक्रम के पीछे का उद्देश्य रक्षा सूत्र के बदले बहनों को रक्षा के लिए रक्त का उपहार दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उन लोगों के लिए रक्तदान करना था उन बहनों के लिए रक्तदान करना था जिनकी जिंदगी रक्त के लिए खतरे में पड़ जाती है। आगे आगे भी हमारा उद्देश्य इस तरह की योजनाएं के लिए पहल करना है

यह भी पढ़ें 👉  बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत की 137वीं जयंती……

 

और पहले भी इस तरह की रक्तदान शिविर लगाए गए हैं। आगे भी हमारे द्वारा इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे । प्रोफेसर एनएस बन कोठी प्रचार एमबीपीजी कॉलेज डॉ महेश कुमार डॉक्टर दीप सिंह डॉ मंजू पनेरु डॉ किरण कर्नाटक डॉ गोविंद बोहरा डॉक्टर राकेश कुमार डॉ भुवन मलकानी डॉ अमित सचदेवा इत्यादि। एमबीपीजी कॉलेज से प्रतिभागी किया। एचडीएफसी बैंक और उडुपीवाला का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply