उत्तराखण्ड हल्द्वानी

वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज पाठक ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात..

ख़बर शेयर करें -

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक द्वारा मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  को हल्द्वानी क्षेत्र एवं कालाढूंगी विधानसभा के  पांच समस्याओं पर विशेष रुप से फोकस करते हुए

 

 

ध्यान आकृष्ट करने के लिए लिखित रूप में ज्ञापन दिया सी. एम धामी को उन्होंने अवगत कराया कालाढूंगी विधानसभा अंतर्गत बैल पड़ाव क्षेत्र में वहां के हॉस्पिटल का उच्चिकारण होना बहुत आवश्यक की है

 

 

 

 

उच्ची करण होने से बैलपड़ाव क्षेत्र के जनता को दुर्घटनाएं होने पर जिस तरह से रामनगर या हल्द्वानी दूर जाने पर जान जोखिम में रहती है, एवं माताओं बहनों के लिए प्रसव की स्थिति में कठिनाई का सामना करना पड़ता है

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब......

 

 

 

 

ऐसी स्थिति में बेलपड़ाव हॉस्पिटल का उच्चींकरण होने में क्षेत्र की जनता को काफी लाभ मिलेगा. साथ ही हल्द्वानी क्षेत्र में पहाड़ को जाने के लिए जिस तरह से ट्रैफिक का दबाव के कारण जाम की स्तिथी के कारण वाहनों के पर्वती क्षेत्र में निकलने के लिए केवल एक रास्ता जो कि गुलाब घाटी क्षेत्र से निकलता है, मनोज पाठक ने जोर देते हुए मुख्यमंत्री  जी से कहा एक दूसरे रास्ते के लिए बहुत  आवश्यकता है ।

यह भी पढ़ें 👉  बलात्कार के आरोपी नैनीताल दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाईयों ने निकाला नगर में विशाल मशाल जुलुस"किया प्रदर्शन……

 

 

 

जिससे वाहनों का दबाव दूसरे रास्ते पर भी परिवर्तित हो सके एवं रास्ता बंद होने पर जाम की स्थितियों से बचा जा सके  नैनीताल या पहाड़ के आवागमन पर बहुत ज्यादा रानी बाग क्षेत्र में जाम की स्थिति से परेशान रहती है जनता  साथ ही हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे को प्रस्तावित स्थान पर यथाशीघ्र बनवाने हेतु आग्रह किया एवं कुसुम खेड़ा क्षेत्र के आरटीओ रोड जीर्ण  होने के कारण बहुत स्थिति सड़क की हालत एवं ऊंचा नीचा है

 

 

 

 

सड़क के आधे भाग को भी बराबर करवाकर  शीघ्र ही आरटीओ कुसुम खेड़ा एवं गोविंदपुर गढ़वाल मार्ग का निर्माण कार्य हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें ।

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

 

 

एवं किसानो कीजिस तरह से आगामी फसल गेहूं बुवाई किसानों के लिए होने वाली है गेहूँ बुवाईं के लिए खाद और बीज की किसानों की समस्या का समाधान पूर्व में ही तैयारी के साथ उपलब्धता बनाने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें

 

 

 

मुख्यमंत्री को  पाठक ने एक पुस्तक “महाराणा” जिसका विमोचन भारत देश के गृहमंत्री  अमित शाह जी द्वारा किया गया था भेंट कर स्वागत और अभिनंदन किया।

Leave a Reply