
पौड़ी – जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने ने बीस सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद पौड़ी के वार्ड नं-5 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूहों, प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय) तथा स्वच्छता से जुड़े कार्यों की स्थिति का जायज़ा लिया। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने जय केदारनाथ, राधे कृष्ण, जय नागराजा एवं जय कण्डोलिया स्वयं सहायता समूहों की गतिविधियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने समूहों के सदस्यों को नियमित बैठकों, आय-व्यय प्रबंधन एवं अभिलेखों के सुव्यवस्थित संधारण के विषय में जानकारी दी। उन्होंने समूहों को सुझाव दिया कि वे अपने उत्पादों की आपूर्ति स्थानीय दुकानों, सरकारी कार्यालयों तथा विभागीय बैठकों एवं कार्यक्रमों में कर सकते हैं,

जिससे उन्हें स्थायी बाजार मिल सके। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों का सत्यापन भी किया। निरीक्षण के दौरान सुरेश कुमार ने शिकायत की कि टूटी नालियों से पानी रिसकर उनके घर की नींव को क्षति पहुंचा रहा है तथा बरसात में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को जल निकासी की समस्या का शीघ्र समाधान करने को कहा। निरीक्षण के दौरान अपर सांख्यिकीय अधिकारी रणजीत सिंह रावत, सिटी मिशन मैनेजर जगदीश रतूड़ी, सीएलटीसी से सुशील नेगी सहित प्रदीप शर्मा, इन्दु उप्रेती, विवेक, हिमांशु व अन्य उपस्थित थे।
