पौडी- उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से आयोजित पौडी गढ़वाल जनपद के कोटद्वार नगर में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जानकीनगर में प्रथम दिवस पर कनिष्ठ और द्वितीय दिवस पर वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई उद्घाटन कार्यक्रम में लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत ने शिरकत की । मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में संस्कृत की परंपरा बहुत प्राचीन रही है और आज भी इस संस्कार की ओर बढ़ते हुए इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से आज की पीढ़ी संस्कारवान बन रही है इसके लिए अकादमी का धन्यवाद। उन्होंने कहा कि संस्कृति एक ऐसी भाषा है जो वसुधैव कुटुंबकम की ओर प्रेरित करती है तथा दुनिया
को सत्य का आभास कराती है किसी भाषा में इतना संस्कार नहीं है जितना संस्कृत वांग्मय में है कार्यक्रम में पार्षद नीरुबाला खंतवाल, ओमप्रकाशगौड, पार्षद ज्योति सिंह, प्रधानाचार्य श्री लखपतराज खुगशाल, प्रधानाचार्य मनोज कुमार कुकरेती, प्रधानाध्यापक प्रदीप नौटियाल, समाजसेवी यशवेदी, नमन भटनागर, गजेन्द्र भाटिया एवं वरिष्ठ नागरिक मंच के उपाध्यक्ष श्री महेंद्र अग्रवाल, जनपदसंयोजक रोशनगौड सहसंयोजक डा.रमाकांत कुकरेती ने सभी को स्थान प्राप्ति के लिए शुभकामनाएं प्रदान की तथा पुरस्कार वितरण किया
कनिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक में संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी प्रथम रहा वहीं राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा इंटर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया संस्कृत समूह नृत्य में संस्कृत विद्यालय रीठाखाल चैधार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन तथा तृतीय स्थान रा.इ.का. सेंधीखाल ने प्राप्त किया । वहीं संस्कृत वाद विवाद में संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान रा.इ.का.किमगडी पोखडा ने प्राप्त किया तृतीय स्थान डी ए वी पब्लिक स्कूल बलभद्रपुर कोटद्वार ने प्राप्त किया ।
संस्कृत आशु भाषण में संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी प्रथम व द्वितीय स्थान इंटर कॉलेज यमकेश्वर व तृतीय स्थान संस्कृत विद्यालय चैधार ने प्राप्त किया । श्लोक उच्चारण में संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी ने प्रथम स्थान तो द्वितीय स्थान रा.इ. का. गडिगांव ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन ने प्राप्त किया। संस्कृत छात्र प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक में केंद्रीय संस्कृत विद्यालय रघुनाथ कीर्तिपरिसर प्रथम स्थान पर तथा रा.इ.का. कमलपुर द्वितीय एवं तृतीय स्थान इंटर कॉलेज काण्डाखाल लंगूर ने प्राप्त किया।
समूहगान में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय देवप्रयाग ने प्रथम स्थान तथा इंटर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी ने द्वितीय स्थान तथा ज्वालपा संस्कृत विद्यालय तृतीय स्थान पर रहा समूह नृत्य में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय देवप्रयाग ने प्रथमस्थान तथा रा.इंटर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी द्वितीय स्थान पर एवं रा.बा.इ.का.दुगड्डा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा संस्कृत विश्वविद्यालय भुवनेश्वरी ने द्वितीय व इंटर कॉलेज काण्डाखाललंगूर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आशु भाषण में संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व द्वितीय स्थान सेंट जोसेफ कॉन्वेंट ने तथा केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय देवप्रयाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । श्लोक उच्चारण में हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा रा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर जालपा देवी संस्कृत विद्यालय रहा ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें