काशीपुर- कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी संदीप सहगल ने नगर में मौन पदयात्रा आभार रैली निकाली। मौन पद यात्रा रैली निकालते हुए काशीपुर की जनता का आभार जताया। आभार मौन पदयात्रा से पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर आभार रैली पदयात्रा मोहल्ला किला से प्रारंभ की गई जो कि मेंन बाजार होते हुए महाराणा प्रताप चौक व अन्य स्थानो पर पहुंची मौन आभार पदयात्रा रैली में नगर के तमाम लोग मौजूद रहे जिनकी जुबां पर एक ही प्रश्न उठ रहा था की इस निकाय चुनाव में प्रशासन की क्या अहम भूमिका रही। यहां बताते चले की निकाय चुनाव में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल पर आशीर्वाद स्वरुप भारी वोट देने पर सर्व समाज का आभार प्रकट किया तथा मौन आभार पदयात्रा रैली के माध्यम से मीडिया से बात करते हुए कई तरह के सवाल उठाए संदीप सहगल ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा मेयर प्रत्याशी की जीत हुई है

उन्हें इस बात का कोई गंम नहीं है की कोई जीता है या कोई हारा है। उन्होंने कहा कि काशीपुर का विकास ही उनका प्रथम उद्देश्य है भविष्य में जनता को कोई भी परेशानी होती है तो वह हमेशा ही ज्वलन मुद्दों के निवारण के लिए डट के मैदान में उतरेंगे इस मौन पदयात्रा का उद्देश्य विकास के प्रति समर्पित रहकर कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताते हुए भारी समर्थन के माध्यम से परिवर्तन की लहर में जिस तरह से क्षेत्र की जनता ने अपना योगदान दिया है उसके लिए दिल से आभार प्रकट किया। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकारी मशीनरी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस प्रकार से निकाय चुनाव में मतदान से लेकर मतगणना तक अपनी भागीदारी ईमानदारी पूर्वक निभाई है उस पर भी सवाल खड़े होते हैं। परंतु अब इन सवालों का कोई महत्व नहीं रह गया है।
आगामी दिनों में पंचायत चुनाव समीप हैं और जिस तरह से निगम चुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री के इशारों पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ है ऐसा ही आगामी पंचायत चुनाव में भी होने का प्रश्न उठता है। कांग्रेस के बैनर तले मौन पदयात्रा में तमाम लोगों ने शांतिपूर्वक मौन पदयात्रा में अपनी भागीदारी निभाई इस दौरान उमेश जोशी एडवोकेट विमल गुड़िया अर्पित मेहरोत्रा गौतम मेहरोत्रा रवि ढींगरा राजू छीना मनोज अग्रवाल इंदूमान गीता चौहान उमा वात्सल्य मीनू सहगल मीनू गुप्ता अब्दुल कादिर अफसर अली राशिद फारुकी इंदर सिंह एडवोकेट राजेश शर्मा एडवोकेट महेंद्र लोहिया महेंद्र बेदी विनोद शर्मा होंडा पूजा जोशी अपूर्व मल्होत्रा सचिन गोयल आदि नगर की तमाम जनता व कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

