उत्तराखण्ड किच्छा क्राइम

सगा भाई ही बन गया सगे भाई का हत्यारा जाने क्या है पूरा मामला…

ख़बर शेयर करें -

लाठी डंडों से पीटकर बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत घाट

पुलिस ने कुछ लोगों किया गिरफ्तार परिजनों में छाया मातम

किच्छा-(एम सलीम खान) नगर में उस समय सनसनी फ़ैल गई,जब बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई की लाठी डंडों से पीटकर कर हत्या कर दी। किच्छा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम क्षेत्र में रास्ते के बीचों-बीच खड़ी जेसीबी मशीन को लेकर मामूली विवाद पर दो भाईयों के बीच जमकर कर बखेड़ा खड़ा हो गया।विवाद इस हद तक पहुंच गया कि बड़े भाई ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर छोटे भाई पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।हालत बिगड़ते पर उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  देह व्यापार के संचालन में लिप्त एक बड़े गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने महिला सरगना सहित 05 को किया गिरफ्तार.....

 

जिसके बाद मृतक के पुत्र ने कोतवाली पुलिस तहरीर देकर हत्यारोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। मृतक की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। किच्छा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सैंजनी में नबी हसन आयु 45 तथा जमाल हसन का परिवार रहता है। गांव के लोगों के मुताबिक गली के एक छोर पर नबी हसन तथा दूसरे और बड़े भाई जमाल हसन का मकान है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जमाल गली में अपनी जेसीबी मशीन खड़ी कर देता है।

 

जिससे नबी हसन और अन्य लोगों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।नबी हसन का परिवार सब्जी ढोने का काम करता है।उसका पुत्र फुरकान अपने वाहन से सब्जी लेकर उसी रास्ते से आता जाता है।नबी हसन के परिवार का आरोप है कि बीते रोज सुबह जब वह घर से निकलता है तो जेसीबी मशीन रास्ते में खड़ी होती है। जिससे उन्हें भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।इसी को लेकर जमाल हसन का अपने छोटे भाई नबी हसन से लंबे समय से विवाद चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पर खड़े वाहन दे रहे हैं मौत को दावत" गहरी नींद में सौया जिम्मेदार महकमा" हवाहवाई रहा कप्तान का आदेश।

 

बताया गया कि मंगलवार की रात जमाल हसन ने अपने जेसीबी को फिर से गली में खड़ा कर दिया।जिसे लेकर मंगलवार की देर रात को विवाद हो गया। दोनों भाइयों के परिवार आमने-सामने आ गए।जमाल हसन ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर छोटे भाई नबी हसन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में नबी हसन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद नबी हसन के परिजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रिय विधायक तिलक राज बेहड़ सिरौलीकला के मुद्दे पर प्रेसवार्ता…….

 

जहां इलाज के बाद नबी हसन को उसके परिवार के लोग घर ले आए। बुधवार की सुबह तड़के करीब चार बजे नबी हसन की हालत फिर से बिगड़ गई। जिसके बाद परिजनों ने उसे सीएचसी किच्छा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद नबी हसन को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी एक्शन में आ गई। पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। कोतवाली पुलिस की टीम ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।नबी हसन की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया है।

Leave a Reply