उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर ज़रा हटके

सद्दाम हत्याकांड की गुत्थी सुलझी तो अब काशीपुर में श्रमिक की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया…

ख़बर शेयर करें -

जिले में लगातार बढ़ रही हत्याओं से आम जनमानस दहशत में

देर रात घर से बाहर जाना हुआ घातक

आम जनता ने उठाए पुलिस की सतर्कता पर गंभीर सवाल

उधम सिंह नगर-(एम् सलीम खान) एक बाद एक हो रही हत्याओं की घटनाओं से आम जनमानस दहशत में हैं।आलम यह है कि जनपद पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी हत्याकांड जैसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बीते रोज रुद्रपुर की सुभाष कालोनी के रहने वाले सद्दाम हत्याकांड का पर्दाफाश भले ही कर दिया गया हो लेकिन अभी भी इस मामले में तीन आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। जिसमें एक महिला भी शामिल हैं। सद्दाम की हत्या महज कबाड़ के चंद रुपयों को की गई थी।

 

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस मामले में पुलिस ने पहले सद्दाम के परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। बाजार पुलिस चौकी में तैनात दो सिपाहियों की सतर्कता से इस हत्याकांड का खुलासा हुआ। लेकिन अब फिर एक हत्याकांड की खबर सामने आई है।यह ताजा मामला जिले के काशीपुर का है। यहां एक मजदूर की धारदार हथियारों से पीटकर उसका गला दबाकर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। वही मृतक श्रमिक का शव उसके घर से कुछ दूरी पर मिला है। श्रमिक का शव खून से लथपथ स्थिति में मिला है। वही स्थानीय पुलिस ने मौके से कुछ साक्ष्य भी जुटाएं है। बताया गया है कि ठंडा पानी लेने गए श्रमिक की धारदार हथियारों से पीटकर और उसका गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

 

श्रमिक का खून से लथपथ शव एक भूखंड में फेक दिया गया।इस हत्याकांड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके अलावा पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य भी जुटाएं है।नगर के गांव गोपीपुरा निवासी बृजमोहन उम्र 31 हेमपुर डिपो में मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले उसके घर का रेफ्रिजरेटर ख़राब हो गया था। जिसके कारण वह नजदीक में लगे रेफ्रिजरेटर से ठंडा पानी लेने जा रहा था। शुक्रवार की रात करीब साढ़े सात बजे परिजनों से पानी लाने की बात कह कर वह बोतल लेकर चला गया। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे के बाद एक खाली पड़ी जमीन पर उगी झंडियों में वह लहुलुहान हालत में पड़ा मिला।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

 

परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि बृजमोहन की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के दो भाई हैं। बड़ा भाई भी मजदूरी करता है। मृतक के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। बृजमोहन अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया है। वही पीएम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है कि श्रमिक की हत्या गला घोंटने व सिर पर चोट आने से हुई है।

Leave a Reply