उत्तराखण्ड रुद्रपुर

रुद्रपुर-शहर की स्थिति बद से बदतर, महापौर रामपाल सिंह का किया पुतला दहन…    

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर मैं अभी आई बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए और रुद्रपुर की शहर की नालियों व सड़कें एवं मलिन बस्ती में फैल रही गंदगी और महामारी जैसी स्थिति फेलने जैसी स्थिति को देखते हुए,सड़कें नालियों के टूटे होने की वजह से आज महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा और कांग्रेस के पार्षद  ने महापौर रामपाल सिंह का पुतला दहन किया उनका आरोप था के 4 साल के कार्यकाल होने के बावजूद भी शहर की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

महापौर रामपाल सिर्फ हवा हवाई दावे कर लोगो को धोखा दे रहे हैं बात करें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तो एक चौराहे पर खड़े होकर सेल्फी लेकर वह विकास के दावे ठोक रहे हैं जबकि हकीकत कुछ और है यहां के अधिकारी और महापौर मिलकर सरकारी पैसे का दूरप्रयोग कर रहे हैं मुख्यमंत्री पहाड़गंज में कचरे के ढेर का जो पहाड़ है उसकी सेल्फी ले अगर देखना हीं है तो मलिन बस्तियों में जाकर मुख्यमंत्री एक बार देखें कि रुद्रपुर की जनता किस तरीके से गंदगी और बाढ़ के पानी से दुखी है और दूसरी तरफ जिले के अधिकारी और महापौर विकास के दावे कर रहे हैं अगर महापौर से नगर निगम नहीं चलाई जा रही है तो नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा देने का कष्ट करें

Leave a Reply