उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रूद्रपुर नगर निगम की लापरवाही से दर्जन गौ माता की मौत, नगर निगम बेपरवाह गौ रक्षा दल ने भी साधी चुप्पी…

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-आपको बता दें रूद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में गौ रक्षा दल और नगर निगम की लापरवाही से दर्जनभर गौ माता की मौत देखने को मिली लोगों का कहना है नगर निगम की लापरवाही से मारे गए गाय का जिम्मेदार कौन होगा आपको बता दें नगर के तपस्वी राधा कुंड मैं बीपी लंबे समय से करीब एक दर्जन गौरव की भेंट चढ़ चुकी हैं वही इस पूरे मामले में नगर निगम रुद्रपुर को दोषी करार दिया गया है आपको बताते चलें की रुद्रपुर स्थित शैलजा फार्म मैं राधा कुंड और गौशाला स्थापित है

 

जहां दर्जन गाय का पालन पोषण का कार्य किया जा रहा है वही अगर गौशाला के सेवादार महंत बाबा बालक नाथ की माने तो तपस्वी राधा कुंड और गौशाला पर अवैध रूप से कब्जा करने के मकसद से नगर निगम रूद्रपुर द्वारा वहां शहर से निकलने वाली गंदगी को इस तपस्वी राधा कुंड में डाला जा रहा है जिसकी वजह से वहां पल रही गाय मैं भयंकर घातक बीमारियां हो रही हैं और उनकी मौत हो रही है सेवादार महंत बाबा बालक नाथ ने इसके लिए नगर निगम रूद्रपुर को आला अधिकारी सही मेयर रामपाल सिंह को जिम्मेदार ठहराया है वहीं इस पूरे मामले की शासन स्तर और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से शिकायत की गई है

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने जिलाधिकारी नैनीताल को लिखा पत्र……

 

वहीं इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से भी की गई है अब सवाल यह उठता है की गौवशो को संरक्षण देने वाले संगठन भी इस मामले से मुंह छुपाए बैठे हैं बता दें कि रुद्रपुर में गौ रक्षा दल के नाम से एक संगठन संचालित है जिसके द्वारा सोशल मीडिया पर गौ माता के सुरक्षा रखने का बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं लेकिन इस प्रकरण में यह संगठन भी आंखें मूंद कर बैठा है वहीं अगर बात कर सत्ता रूढ भाजपा की तो सरकार और प्रशासन अपने नेताओं पर मेहरबान हैं

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

 

सरकार बी इस मामले में कार्रवाई करने से कतर रही है यह बताते चलें कि हाल ही में राधा कुंड से लाखों रुपए के कीमती पेड़ को बिना किसी अनुमति के काट दिए गए और उन्हें रुद्रपुर स्थित गल्ला मंडी की आरा मशीन को लाखों रुपए में भेज दिए गए इस मामले की शिकायत भी मुख्यमंत्री सहित वन विभाग और जिला प्रशासन से की गई थी लेकिन आज तक ना तो सरकार और ना ही प्रशासन ने इस मामले में कोई ठोस कदम उठाने की जहमत की वही राधा कुंड बचाओ संघर्ष समिति का वरिष्ठ सदस्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि नगर निगम रूद्रपुर की घोर लापरवाही से यहां दर्जन गाय एवं पशु की मौत हो गई

यह भी पढ़ें 👉  बलात्कार के आरोपी नैनीताल दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाईयों ने निकाला नगर में विशाल मशाल जुलुस"किया प्रदर्शन……

 

जिसको मुख्य कारण यहां की नगर निगम द्वारा नाला नालियों से निकली जाने वाली गंदगी को तपस्वी राधा कुंड में डाला जा रहा है उन्होंने कहा कि यह नियम के विरुद्ध है उन्होंने साफ कहा कि कुछ नेताओं द्वारा इस जमीन पर कब्जा करने के मकसद से ऐसा किया जा रहा है जिसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा सहित सीएम धामी और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से की गई है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है आपको बता दें की गौवंशीय पशुओं की रक्षा का दम भरने वाले भाजपा सरकार इस मामले पर खामोशी क्यों है यह प्रश्न वाचक है वही उसको गौवंशीय पशुओं को ठेकेदार बताने वाले स्वयं सेवक भी इस मामले पर नौ दो ग्यारह होते नजर आ रहे हैं

Leave a Reply