रूद्रपुर- जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मानसून पूर्व तैयारियां एवं रिवर ड्रेजिंग के सम्बन्ध में समस्त उपजिलाधिकारी एवं सिंचाई विभाग, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, खनन विभाग, लोक निर्माण विभाग के साथ बैठक आहूत की गयी जिसमे सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय द्वारा मानसून पूर्व तैयारियों को ध्यान में रखते हुए जनपद की सभी नदियों में रिवर ड्रेजिंग और रिवर चैनेलाईजेशन हेतु स्पष्ट प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। समस्त उपजिलाधिकारी, वन, सिंचाई, खनन विभाग के साथ अपने स्तर से बैठक कर जनपद की प्रत्येक नदियों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संवेदनशील/अतिसंवेदनशील स्थानों का चयन करें।
उक्त प्रस्तावों के प्राप्त होने के उपरान्त प्रत्येक सप्ताह प्रस्ताव पर कार्यवाही किये जाने हेतु समीक्षा बैठक आहूत करने के निर्देश दिये गये है। कार्याे को प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्थित करते हुए आपदा के दृष्टिगत अपनी आख्या तैयार करें जिससे समय रहते कार्यवाही की जा सकें। अतिसंवेनदशील एवं संवेदनशील स्थानों का चयन करते हुए सैटेलाईट मैप, ग्राउण्ड सर्वे एवं ड्रोन सर्वे पर भी विषेश ध्यान दें। उक्त रिवर ड्रेजिंग एवं चैनेलाईजेशन कार्या को इस तरह से कराये कि उन्हे कराने के उपरान्त किन-किन गांवों एवं क्षेत्रों को उनसे सुरक्षा प्रदान होगी। जिलाधिकारी ने जनपद अन्तर्गत स्थित जलाशयों का भी निरीक्षण करते हुए अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील स्थानों का भी चयन करें, सभी जलाशयों की आपदा प्रबन्धन के दृष्टिगत कराये जाने वाले निदानात्मक उपायों की आख्या भी तैयार कर यथाशीघ्र प्रेषित करें।
नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, सिंचाई विभाग एवं ग्राम पंचायत जनपद अन्तर्गत आने वाले समस्त नाले-नालों की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखें एवं जनपद के समस्त नाले-नालों की सफाई व्यवस्था की सूचना एक नियत प्रारूप पर जियोटैग फोटोग्राफ सहित आपदा प्रबन्धन कार्यालय को उपलब्ध करायें। ग्रीष्मऋतु में Heat Wave के दृष्टिगत समय से एडवाईजरी जारी करें एवं प्याऊ, सैल्टर एवं आवश्यक दवाईयां की समय रहते व्यवस्था पूर्ण कर ले। (स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम) जनपद स्तर पर एक बाढ़ रोकथाम योजना तैयार करें जिसमें जी0आई0एस0 मैप एवं गूगल ईमेज इत्यादि संलग्न करते हुए उपलब्ध करायें।

