उत्तराखण्ड किच्छा रुद्रपुर

रुद्रपुर -अवैध वसूली के चलते हुई मारपीट, विधायक पर लगा अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर -महानगर में रोडवेज डीडी चौक पर टेंपो स्टैंड होने की वजह से रुद्रपुर से हल्द्वानी किच्छा गदरपुर पंतनगर बिलासपुर के लिए टेंपो का संचालन होता है अगर बात करें टेंपो की तो लगभग 700 से 800 टेंपो इन अड्डों पर चल रहे हैं और यहां पर अवैध वसूली भी जमकर होती हुई देखी जा सकती है जिस तरीके से आए दिन टेंपो स्टैंड पर मारपीट व गोलीबारी जैसी घटनाएं आम होती जा रही हैं

आज फिर टेंपो स्टैंड पर ऐसी घटना देखने को मिली जो एक टेंपो चालक ने 20रुपए 30रुपए की पर्ची नहीं कटाई तो उसके साथ वहां पर मौजूद मुंशी विकास सागर व करण नाम के व्यक्ति ने कमलेश सरकार नाम के ड्राइवर के साथ पैसे ना देने की वजह से मारपीट की टैंपू वालों का आरोप है कि यहां पर मौजूद जो मुंशी हैं वह क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा के लड़के हैं और उन्हीं के शेह पर यह सारा धंधा चल रहा है

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग में स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया……

 

हमारे संवाददाता ने क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा से बात की तो उन्होंने ऐसा कोई भी मामला या ऐसे कोई भी लड़कों को अपने जान पहचान तथा उनसे संबंध होने से इनकार करते हुए एक राजनीतिक अपने खिलाफ षड्यंत्र बताया बात करें तो कांग्रेस के सी पी शर्मा ने कहा कि जिस तरीके से रुद्रपुर के अंदर लूट मची है और टेंपो चालक के साथ जिस तरीके से मारपीट हो रही है कहीं ना कहीं इसमें पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग की भी मिली भगत है और अगर उन लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी धरने देने पर वादा होगी जिसके जिम्मेदार स्वयं यहां के जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन होगा

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.......

 

Leave a Reply