उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर ब्लॉक में शुरू होगा अभियान,कक्षा एक से तीन तक के पचास विद्यालयों के 250 छात्र किये जाएंगे शामिल

ख़बर शेयर करें -

कक्षा तीन के बच्चों की पढ़ाई के स्तर की होगी जांच

 रुद्रपुर-(एम सलीम खान) कोविड महामारी के दौरान दो साल से बंद स्कूलों में अब कक्षा तीसरी तक के बच्चों की पढ़ाई के स्तर की जांच होगी। कोविड के कारण बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुईं हैं। वही बच्चों को बिना पढ़ाई अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया गया। लेकिन इस बीच बच्चों को पूर्ण शिक्षा हासिल नहीं हुई थी।

 

इस क्षति का आंकलन करने के लिए शिक्षा विभाग बच्चों से पिछले पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी लेने की तैयारी कर रहा है। इसमें कक्षा एक से तीन तक के 250 बच्चों को शामिल किया जाएगा। इसकी शुरुआत अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की टीम के सहयोग से रुद्रपुर ब्लॉक से की जाएगी। करीब दो साल से कोविड महामारी के दौरान कक्षा एक में पढ़ने वाले छात्र बिना पढ़ाई कक्षा तीन मे प्रवेश कर चुके हैं। जिसमें अधिकांश छात्र पढ़ना लिखना तक नहीं जानते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

 

वही इस दौरान आनलाइन पढ़ाई जारी थी। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ बच्चों का सीखने का स्तर कमजोर हो गया।इस स्तर में सुधार करने के लिए शिक्षा विभाग शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम के तहत कक्षा एक से तीन तक के छात्रों का हिंदी, अंग्रेजी, गणित के विषयों का टेस्ट लेकर उनके सीखने के स्तर का निरीक्षण करने वाला है। इसकी शुरुआत रुद्रपुर ब्लॉक से की जाएगी। इसके लिए रुद्रपुर ब्लॉक के 117 प्रथामिक विद्यालयों में से 50 को चयनित किया गया है। ब्लॉक के प्रत्येक स्कूल से पांच स्कूलों का चयन भी कर दिया गया है। जिसमें हर स्कूल से दस बच्चे इस निरीक्षक में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

 

निरीक्षक 26 फरवरी तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उसके उपरांत शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम के अगले चरण की शुरुआत की जाएगी।उप शिक्षा अधिकारी डॉ गुंजन अमरोही का कहना है कि कोविड के कारण छोटे बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुईं हैं।इस अभियान के तहत बच्चों के सीखने के स्तर में सुधार आएगा और उनकी अधूरी जानकारी पूरी होगी। इसके लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के साथ मिलकर रुद्रपुर ब्लॉक में सर्वे किया जाएगा। इससे सकारात्मक परिणाम निकलने की संभावना है।

Leave a Reply