Breaking News

कालाढूंगी क्षेत्र में राजस्व उप निरीक्षकों के लिए रोस्टर जारी, सोमवार को तय स्थानों पर बैठेंगे अधिकारी….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – तहसील कालाढूंगी अंतर्गत कार्यरत राजस्व उप निरीक्षकों द्वारा अपने क्षेत्रों में निर्धारित उपस्थिति न होने के कारण जनता को सरकारी कार्यों के निष्पादन में हो रही परेशानियों को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर उप जिलाधिकारी कालाढूंगी परितोष वर्मा ने अधिकारियों की क्षेत्रीय उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु रोस्टर जारी कर दिया है।

अब प्रत्येक सोमवार को संबंधित राजस्व उप निरीक्षक अपने क्षेत्र के पंचायत भवन में उपस्थित रहकर राजस्व कार्यों का निस्तारण करेंगे। यह कदम आम जनता की सुविधा और समयबद्ध समाधान को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

निर्धारित रोस्टर व मोबाइल नंबर निम्नानुसार हैं:

  1. तारा चंद्र घिल्डियाल – गेबुआ

पंचायत भवन गेबुआ खास

9412124354

  1. जीतेन्द्र मिश्रा – हंसरामपुर

पंचायत भवन हंसरामपुर

9410170493

  1. कमलेश पंत – रामपुर

पंचायत भवन रामपुर

9997117172

  1. हरीश गिरी – कालाढूंगी बंदोबस्ती

तहसील मुख्यालय कालाढूंगी

9012851938

  1. हिमांक्षी आर्या – पटलिया

पंचायत भवन पटलिया

9411351636

  1. अभय कुमार – नौदा

पंचायत भवन नौदा

7017189194

  1. आशुतोष चंद्र – बैलपड़ाव

पंचायत भवन बैलपड़ाव

6395665863

  1. इकबाल अहमद – कमोला

पंचायत भवन कमोला

9411167143

  1. पुष्पा भंडारी – गुलजारपुर राम सिंह

पंचायत भवन गुलजारपुर

9012851938

  1. जीवन चंद्र – बंदरजूड़ा

पंचायत भवन बंदरजूड़ा

8126549296

  1. मनोज कुमार उप्रेती – नाथूनगर

पंचायत भवन नाथूनगर

7017073301

  1. पंकज बन्दुड़ी – आवलाकोट

पंचायत भवन आवलाकोट

8923855701

उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा ने सभी राजस्व उप निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित दिवसों पर अनिवार्य रूप से क्षेत्र में उपस्थित रहकर जनता के राजस्व कार्यों का निष्पादन करें। अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा सकती है।

Leave a Comment

और पढ़ें