उत्तराखण्ड रुद्रपुर

कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा के समर्थन में सड़कों दौड़े हार्दिक पटेल

ख़बर शेयर करें -

गुजरात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने रुद्रपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा के समर्थन में किया डोर टू डोर जनसंपर्क

हाथों हाथ लिया महिलाओं ने मीना शर्मा को

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा के चुनावी प्रचार में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और गुजरात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हार्दिक पटेल जमकर शहर की सड़कों पर दौडे।इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे। हार्दिक पटेल ने सबसे पहले कांग्रेस के चुनावी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा ज़ुबानी हमला बोला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

 

हार्दिक पटेल ने कहा कि भाजपा ने सभी वर्गों को महंगाई की भट्टी में झोंकने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जो सत्ता धारी आंदोलन कर रहे किसानों को खालिस्तानी, आतंकी और न जाने क्या क्या कहते थे,आज वो ही चुनावों में उनके आगे झूक रहें हैं। पटेल ने कहा पीएम मोदी का चेहरा किसान विरोधी है,इस बात से सब परिचित हैं। इसके बाद उनकी पार्टी के लोग किसानों से वोट मांगने जा रहें।

 

उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की जनता के पास सुनहरा अवसर है, जब जनविरोधी भाजपा को उखाड़ फैक दिया जाए। हार्दिक पटेल ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि गरीब और आम आदमी दो रोटी चेन से खा सकें, इसलिए भाजपा पूंजीवाद को बढ़ावा देने में सक्षम हो गई। पटेल ने जमकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सही मकसद है यह कि सबको न्याय और सबको विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया है।जिसका सीधा उदहारण कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा खुद है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को विकास की गति में आगे बढ़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करें।इस दौरान उन्होंने सबसे पहले गुरुद्वारे में मथा टेका और उसके बाद गोल मार्केट, पांच मंदिर, गल्ला मंडी,भगत सिंह चौक, मुख्य बाजार,हरि मंदिर गली में पैदल चलकर कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा के समर्थन में जनसंपर्क किया।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

 

इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा, कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, सोफिया नाज,उमा सरकार, मोनिका ढाली, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, युवा कांग्रेस नेता सुशील गाबा, जगदीश शर्मा, चेतन भट्ट, परमिंदर कौर, अनिल शर्मा, अशरफ अली, ज्ञान प्रकाश, संजीव आर्य, अबरार अहमद, कामरान खान,अशरफ भाई, हरविंदर सिंह,पीसी जोशी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply