उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा की गई मासिक अपराध गोष्ठी सम्मेलन में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश….

ख़बर शेयर करें -

 

रुद्रपुर-एसएसपी उधम सिंह नगर डॉक्टर मंजूनाथ टीसी द्वारा उधम सिंह नगर पुलिस लाइन में जनपद उधम सिंह नगर के सभी क्षेत्राधिकारी थाना शाखा प्रभारी के मासिक अपराध गोष्ठी की गई जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर वार्ता वह आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

1 पूर्व महा में मासिक अपराध गोष्ठी में दिए गए दिशानिर्देश की समीक्षा की गई 2उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों से उनकी निजी पारिवारिक विभागीय व अन्य प्रकार की समस्याओं के बारे में जानकारी कर बताई गया

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

 

समस्याओं का समाधान किया गया 3 सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु संघनचेकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराए जाने हेतु सभी थाना प्रभारी को दिशा निर्देश दिए गए 4 सभी थाना प्रभारियों को पुलिस मुख्यालय रेंज स्तर पर चलाया जा रहा है

अभियान मेशत प्रतिशत कार्रवाई के जाने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्रवाई किए जाने क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अधिक से अधिक निरोध त्मक कार्रवाई गुंडा एक्ट गैंगस्टर 107/116 सीआरपीसी पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करने एनबीडब्ल्यू नोटिस को शत प्रतिशत तामील कराए जाने साइबर अपराध में त्व्रीरित्त कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत क्या जाने लंबित मामले को निस्तारण कराए जाने लंबित विवेचनाओं को शिकायतीप्रार्थना पत्र की जांच सिगरेट पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए 5उ0नि रिवाल्वर व वायरलेस सेट अपने पास रखना अनिवार्य रूप से अपने पास रखे हैं

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

 

6 सभी क्षेत्रीय अधिकारी मैं थाना प्रभारी अपने कार्यालय/थानाऐसे कर्मचारियों का चयन करेंगे जो अच्छा कार्य कर रहा है उन्हें इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा महोदय द्वारा अपराध के अनावरण पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने मैं सराहनीय कार्य करने वाली 19 अधिकारियों व कर्मचारियों को नगद धनराशि व प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया उ0नि0 संदीप शर्मा को 11 वर्ष पूर्व हुई हत्या का आरोपी को गिरफ्तार करने पर एयरप्लाय ऑफ द मथ से सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त म0 ए ए आई जानकी जोशी को वायरलेस ड्यूटी में सतके रहकर समय से सूचनाओं केत्वरित आदान प्रदान हेतु वूमेस ऑफ द मथ से सम्मानित किया गया

Leave a Reply